Happy Hug Day 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Wallpapers, Greetings Card, SMS, Messages, Photos, Pictures, Pics: प्यार के हफ्ते यानी वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में 7 फरवरी को रोज़ डे (Rose Day), 8 फरवरी को प्रपोज डे (Propose Day), 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate Day), 10 फरवरी को टेडी डे (Teddy Day) और 11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise Day) के बाद छठे दिन यानी 12 फरवरी को हग डे (Hug Day Date) मनाया जाता है।
गौरतलब है कि गले लगाना प्यार जताने का एक तरीका माना जाता है। ऐसे में प्यार के हफ्ते के छठे दिन लोग अपने पार्टनर को गले लगाकर उसने अपने दिल का हाल बयां करते हैं। वहीं, इससे अलग अगर आप इस दिन को अपने स्पेशल पर्सन के लिए और स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो उन्हें कुछ प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं। यहां हम आपके लिए हग डे के कुछ ऐसे ही चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
हग डे पर इन संदेशों के साथ जताएं अपने पार्टनर से प्यार

कुछ बातें बोलकर भी तुम्हें समझा नहीं पाते हैं,
तुम थीं, तुम हो और तुम ही रहोगी…बस ये कहकर तुम्हें गले से लगाना चाहते हैं।Happy Hug Day

शिकायतों की पाई-पाई जोड़कर रखी थी मैंने,
उसने बस गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया।Happy Hug Day

हमको हमी से चुरा लो,
दिल में कहीं तुम छुपा लो,
हम अकेले खो ना जाएं,
दूर तुमसे हो ना जाएं,
पास आओ गले से लगा लो।Happy Hug Day

बहुत सारे शिकवे…
सिर्फ तुझे गले लगाने से ही दूर हो जाते हैं।Happy Hug Day Dear

पास आइए कि हम नहीं आएंगे बार-बार,
बाहें गले में डाल के हम रो लें ज़ार-ज़ार,
आंखों से फिर ये प्यार कि बरसात हो न हो,
शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो…
लग जा गले कि फिर ये हसीं रात हो न हो।Happy Hug Day