Happy Hug Day 2022: Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Wallpapers, Greetings and Photos: वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी को रोज डे के साथ शुरू होता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होता है। हग डे गर्मजोशी और प्यार को व्यक्त करने के लिए इस सप्ताह मनाए जाने वाले विशेष दिनों में से एक है। 12 फरवरी को पड़ने वाला हग डे वैलेंटाइन वीक का छठा दिन है। इस दिन लोग अपने पार्टनर को स्नेह और प्यार की निशानी के रूप में गले लगाते हैं। वे एक-दूसरे को कोमल आलिंगन के माध्यम से अपने प्यार का एहसास कराते हैं, जो उनके बंधन को और भी मजबूत करता है।

कुछ वैज्ञानिकों के अनुसार, गले लगाने से आपका तनाव पैदा करने वाला हार्मोन कम हो सकता है, और जो जोड़े सबसे ज्यादा गले मिलते हैं वे सबसे ज्यादा खुश होते हैं। आलिंगन स्नेह का एक सरल माध्यम है जो विभिन्न प्रकार की अनकही भावनाओं का संचार करता है। हग डे को स्पेशल बनाने के लिए लोग एक-दूसरे को सरप्राइज गिफ्ट्स देते हैं और उन्हें अपने दिल की बात बताते हैं। इसके अलावा मैसेज और कोट्स भेजकर भी लोग एक-दूसरे को इस दिन की बधाई देते हैं और बताते हैं कि उनके मन में क्या भावनाएं हैं-

1. सिर्फ एक बार गले लग कर मेरे दिल की धड़कन सुन
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे
हैप्पी हग डे!

2. मन ही मन करती हूं बातें
दिल की हर एक बात कह जाती हूं
एक बार तो ले लो बांहों में सजना
यही हर बार कहते-कहते रुक जाती हूं।
हैप्पी हग डे!

3. बातों–बातों में दिल ले जाते हो
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो
लेकर बांहों में सारा जहां भुलाते हो।
हैप्पी हग डे!

4. कोई कहे इसे जादू की झप्पी
कोई कहे इसे प्यार
मौका खूबसूरत आ गले लग जा यार
हैप्पी हग डे!

5. लग जा गले यह रात फिर न आएगी
किस्मत भी हमको शायद फिर ना मिलाएगी
बाकी है बस चंद सांसें इस दिल में
रूह भी ना जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी
हैप्पी हग डे!

6. अरे पगली हमने तो तुझे उसी दिन अपना जान मान लिया था
जिस दिन मेरे दिल ने तेरे दिल को छुपकर देख लिया था।
हैप्पी हग डे।