Happy Hug Day 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Photos, Pics, Message: वेलेंटाइन वीक ना केवल प्रेमियों और कपल्स के लिए होता है, बल्कि यह वास्तव में परिवार और दोस्तों के लिए भी हो सकता है जो एक साथ विशेष क्षण शेयर करते हैं। हग डे, जो हर साल 12 फरवरी को आता है – वेलेंटाइन डे से दो दिन पहले – ऐसा ही एक खास दिन है जिसे आप अपने प्रियजनों के साथ ‘वीक ऑफ लव’ के दौरान मना सकते हैं। इस दिन लोग हग कर के अपने दिल की बताते हैं और अपनी भावनाओं को भी व्यक्त करते हैं। इतना ही नहीं गला मिलना कई स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करता है। इस हग डे के मौके पर आप अपने दोस्तों और पार्टनर को मैसेज और कोट्स भेजकर विश कर सकते हैं और अपनी भावनाओं को शेयर कर सकते हैं।
Happy Hug Day 2020 Date, Wishes Images, Quotes, Greetings:
1. सिर्फ एक बार गले लग कर मेरे दिल की धड़कन सुन
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे
हैप्पी हग डे!
2. मन ही मन करती हूं बातें,
दिल की हर एक बात कह जाती हूं,
एक बार तो ले लो बांहों में सजना,
यही हर बार कहते-कहते रुक जाती हूं।।
हैप्पी हग डे!
3. बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बांहों में सारा जहां भुलाते हो।।
हैप्पी हग डे!
4. कोई कहे इसे जादू की झप्पी
कोई कहे इसे प्यार
मौका खूबसूरत है आ गले लग जा यार।।
हैप्पी हग डे
Highlights
हर साल 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है। हग डे वेलेंटाइन वीक में सबसे अधिक मनाया जाने वाला दिन होता है क्योंकि यह दिन दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ मनाया जा सकता है। इस दिन आप अपने करीबी लोगों को गले लगाने के साथ उन्हें सुरक्षा की भावना देने के काम आता है।
बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बांहों में सारा जहां भुलाते हो।।
हैप्पी हग डे!
कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार।
तेरी मोहब्बत की तलब थी
तो हाथ फैला दिए हमने
वरना हम तो अपनी
जिंदगी के लिए भी दुआ नही मांगते
मन ही मन करती हूं बातें
दिल की हर एक बात कह जाती हूं
एक बार ले लो बाहों में अब तो साजना
यही हर बात कहते-कहते रूक जाती हूं
गला मिलना हृदय के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। एक अध्ययन में पाया गया है कि स्नेही संबंध जैसे हाथ पकड़ना और गले लगाना ब्लड प्रेशर के लेवल और हृदय गति को कम कर सकता है जिससे हृदय संबंधित समस्याओं का खतरा कम हो जाता है।
तेरा हाथ चाहती हूं,
तेरा साथ चाहती हूं,
बाहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहती हूं,
बस यही वादा मैं तुमसे चाहती हूं।।
हैप्पी हग डे
अरे पगली हमने तो तुझे उसी दिन अपना जान मान लिया था
जिस दिन मेरे दिल ने तेरे दिल को छुपकर देख लिया था।
हैप्पी हग डे
कोई कहे इसे जादू की झप्पी
कोई कहे इसे प्यार
मौका खूबसूरत आ गले लग जा यार
1. बढ़ता है विश्वास
2. रिश्तों को सुधारने में करता है मदद
3. हग बढ़ाता है इम्यूनिटी
4. ऐसा भी कहा जाता है कि गले लगाने से मांसपेशियों को आराम
हर साल 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है। हग डे वेलेंटाइन वीक में सबसे अधिक मनाया जाने वाला दिन होता है क्योंकि यह दिन दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ मनाया जा सकता है। इस दिन आप अपने करीबी लोगों को गले लगाने के साथ उन्हें सुरक्षा की भावना देने के काम आता है।
लग जा गले यह रात फिर ना आएगी,
किस्मत भी हमको शायद फिर ना मिलाएगी,
बाकी है बस चंद सांसें इस दिल में
रूह भी ना जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी।।
हैप्पी हग डे
A long tight hug from you
Would be perfect right now..
Happy Hug Day
किस्मत की लकीरों ने शायद फर्क किया होगा,
वरना गले लगकर भी कोई अलविदा कहता है भला।।
हैप्पी हग डे