Happy Hariyali Teej 2024 Shayari Wishes Images Quotes, Status Messages in Hindi: इस साल हरियाली तीज आज यानी 7 अगस्त को मनाई जाएगी। ऐसे में त्योहार को लेकर अभी से हर ओर रोनक देखने को मिल रही है। मान्यताओं के अनुसार, हरियाली तीज के दिन ही भगवान शिव ने माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार करने का वरदान दिया था। ऐसे में इस खास दिन पर सुहागिन महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए भगवान शिव और माता पार्वती के नाम का उपवास रखती हैं, साथ ही खूब सजती सवरती हैं।
Happy Hariyali Teej 2024 Hindi Wishes Images, Status, Messages LIVE
इन सब से अलग महिलाएं एक-दूसरे को तीज की बधाई भी देती हैं। इसी कड़ी में यहां हम कुछ खास संदेश और तस्वारें लेकर आए हैं, जिन्हें अपनों को भेजकर आप उन्हें तीज के खास पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
हरियाली तीज पर भेजें ये शुभकामना संदेश-

बारिश की बूंदें इस सावन में फैलाएं चारों ओर हरियाली,
ये तीज का त्योहार ले जाए हरकर आपकी सब परेशानी।हरियाली तीज की बधाई!
तीज व्रत है प्यार का,
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदियां
हर जन्म में मिले आपको शिव जी सा पिया।हैप्पी हरियाली तीज 2024

मेरा मन झूम-झूम नाचे,
गाए तीज के गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,
संग में मनाएंगे हरियाली तीज।हरियाली तीज की शुभकामनाएं

सावन लाया है तीज का त्योहार,
बुला रही है आपको खुशियों की बहार।हैप्पी हरियाली तीज 2024