पंचांग के मुताबिक, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को अंजनी पुत्र हनुमान का जन्म हुआ था। इस साल ये बेहद खास तिथि आज यानी 23 अप्रैल को पढ़ रही है।

Happy Hanuman Jayanti 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Shayari: Download and Send

गौरतलब है कि हिंदू धर्म में राम भक्त बजरंगबली को सात चिरंजीवियों में से एक माना जाता है, यानी वे कलयुग में भी जीवित हैं। उन्हें कलयुग का देवता कहा जाता है। साथ ही मान्यता है कि बल, बुद्धि और विद्या देने वाले हनुमान जी की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने से भक्तों के हर बिगड़े काम बन जाते हैं। ऐसे में हनुमान जयंती को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। जगह-जगह पंडाल सजाए जा रहे हैं, महायज्ञ की तैयारियां हो रही हैं। इस खास दिन पर हनुमान भक्त उनके नाम का उपवास रखते हैं, दान-पुण्य करते हैं, साथ ही अपनों को ढेरों बधाई संदेश भी भेजते हैं।

ऐसे में अगर आप भी खास अंदाज में अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही खास संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

Live Updates

इन भक्तिमय संदेशों और तस्वीरों के साथ अपनों को दें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

11:48 (IST) 23 Apr 2024
Happy Hanuman Jayanti Wishes Images

11:05 (IST) 23 Apr 2024
हनुमान जयंती 2024

रामदूत हे केसरी नंदन, कौन तुम्हारे बिन मेरा,

जाय बचाए तुमने उनको, रोग शोक जिनको घेरा,

खाली मन तन के अंदर मे, भक्ति का रसधार भरू,

श्री राम जानकी के भक्त हनुमत मैं तुम्हें प्रणाम करूं।

हनुमान जयंती की बधाई

10:40 (IST) 23 Apr 2024
हनुमान जयंती पर भेजें ये संदेश

राम लखन सीता सहित,

सब कीजै अभिमान,

नमन मेरा स्वीकार करो,

जय जय श्री हनुमान।

10:10 (IST) 23 Apr 2024
हैप्पी हनुमान जयंती

बजरंगबली करते सबकी भली,

संकट सारे हर लेते हैं,

जो आए चरण में रहे शरण में,

उसको सुखों का वर देते हैं।

हनुमान जयंती की बधाई

09:41 (IST) 23 Apr 2024
Happy Hanuman Jayanti Wishes

जख्मी जग ने किया है घाव किसको दिखाऊं

कोई अपना नही है हाल किसको सुनाऊं

एक तुझपे ही बजरंगी जोर चलता है मेरा

आसरा एक तेरा, एक तेरा सहारा।

हनुमान जयंती की बधाई

09:37 (IST) 23 Apr 2024
ऐसे दें अपनों को हनुमान जयंती की बधाई

मंगल कर्ता संकट मोचन तुम हो महाबलशाली

दिन हिन् की तुम हो करते आठो पहर रखवाली

शुद्ध मन की लगन करे तेरा मनन

हरो चिंता हमारी हे चिंता हरण।

09:30 (IST) 23 Apr 2024
हनुमान जयंती की बधाई

जानकी सो पायो वरदान,

अजर हो अमर महा बलवान,

करें बहु कृपा राम भगवान,

रटूं नित नाम, सवारो काम।

09:08 (IST) 23 Apr 2024
हनुमान जयंती की बधाई

हे संकटमोचन तेरी पूजा से हर बिगड़ा काम बन जाता है,

दर पर तेरे आते ही भक्तों का अज्ञान दूर होता है।

हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं

08:41 (IST) 23 Apr 2024
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं

बजरंगबली की पूजा से हर काम बन जाता है

नाम हनुमान का लेते ही डर दूर चला जाता है।

बजरंगबली हम पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखना, आप सभी को हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।

08:10 (IST) 23 Apr 2024
हनुमान जयंती की शुभकामना तस्वीर

08:01 (IST) 23 Apr 2024
Happy Hanuman Jayanti 2024 Hindi Wishes Images

07:34 (IST) 23 Apr 2024
Hanuman Jayanti 2024 Wishes

कण-कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम,

प्राणों में मां जानकी मन में बसे हनुमान।

हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं

06:20 (IST) 23 Apr 2024
हनुमान जयंती बधाई संदेश

बजरंग बाला फेरू थारी माला,

संकट हरियो रे,

प्रभु मन बसियो रे।

हनुमान जयंती की बहुत शुभकामनाएं

06:09 (IST) 23 Apr 2024
हैप्पी हनुमान जयंती बधाई संदेश

नासै रोग हरै सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बीरा॥

संकट तें हनुमान छुड़ावै। मन क्रम बचन ध्यान जो लावै॥

सब पर राम तपस्वी राजा। तिन के काज सकल तुम साजा॥

और मनोरथ जो कोई लावै। सोहि अमित जीवन फल पावै॥

हनुमान जयंती की आपको शुभकामना!

00:05 (IST) 23 Apr 2024
Happy Hanuman Jayanti: हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

जाके बल से गिरिवर कांपे

रोग दोष जाके निकट न झांके

अंजनी पवन पुत्र महाबलदायी

संतान के प्रभु सदा सहाई.

आप सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!

23:52 (IST) 22 Apr 2024
Happy Hanuman Jayanti Wishes

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,

सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी.

हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,

पूरी कर दो तुम कामना मेरी.

23:36 (IST) 22 Apr 2024
Hanuman Jayanti Status

जय बजरंग बली! हनुमान जी के आशीर्वाद से हमेशा सुरक्षित रहें।

23:20 (IST) 22 Apr 2024
Hanuman Jayanti Quotes:

मुझे आशा है कि इस साल आपका जीवन आनंद और सद्भाव से भरा होगा, आपको हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!

23:05 (IST) 22 Apr 2024
Hanuman Jayanti Wishes in Hindi

जिनके मन में है श्रीराम जिनके तन में हैं श्री राम,

जग में सबसे हैं वो बलवान ऐसे प्यारे मेरे हनुमान।

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।

22:51 (IST) 22 Apr 2024
हनुमान जन्मोत्सव की ढेरों बधाई:

जिनके मन में बसे हैं श्रीराम

जिनके तन में हैं श्री राम

जग में हैं वो ही सबसे बलवान

ऐसे प्यारे हैं मेरे हनुमान.

जय श्रीराम, जय श्रीराम… जय हनुमान

22:35 (IST) 22 Apr 2024
Hanuman Jayanti Quotes

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर

जय कपीश तिहू लोक उजागर

राम दूत अतुलित बाल धमा

अंजनी पुत्रा पवन सुत नामा

जय श्रीराम, जय हनुमान

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

Happy Hanuman Jayanti 2024

22:21 (IST) 22 Apr 2024
Hanuman Jayanti Hindi Wishes

तुम करते हो अपने भक्तों के सपने पूरे

मां अंजनी के हो तुम राजदुलारे

श्री राम-सिया को भी लगते हो सबसे प्यारे.

हनुमान जयंती की ढेरों बधाई!

19:24 (IST) 22 Apr 2024
Happy Hanuman Jayanti 2024 Hindi Wishes Images

18:52 (IST) 22 Apr 2024
हैप्पी हनुमान जयंती बधाई संदेश

वीर हनुमाना अति बलवाना,

राम नाम रसियो रे, प्रभु मन बसियो रे।

जो कोई आवे, अरज लगावे,

सबकी सुनियो रे, प्रभु मन बसियो रे॥

आपको और आपके परिवार को हनुमान जयंती की बधाई

18:28 (IST) 22 Apr 2024
Happy Hanuman Jayanti Messages

दुनिया चले ना श्री राम के बिना,

राम जी चले ना हनुमान के बिना।

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

18:16 (IST) 22 Apr 2024
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

जपूं निरंतर नाम तिहरा,

अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा,

रामभक्त मोहे शरण मे लीजे,

भाव सागर से तार,

पवनसुत विनती बारम्बार।

Happy Hanuman Jayanti 2024

17:21 (IST) 22 Apr 2024
Happy Hanuman Jayanti Quotes

दुख और कष्टों का नाश होता है,

जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है,

प्यार से भजे जो कोई उसका नाम,

सब संकट का विनाश होता है।

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

16:58 (IST) 22 Apr 2024
हनुमान जयंती की बधाई

हे दुःख भन्जन मारुती नंदन

सुन लो मेरी पुकार

पवनसुत विनती बारम्बार

अष्ट सिद्धि नव निधी के दाता

दुखिओं के तुम भाग्यविदाता

सियाराम के काज सवारे

मेरा भी कर उधार

पवनसुत विनती बारम्बार।।

श्री हनुमान जयंती के मंगल अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

16:32 (IST) 22 Apr 2024
Happy Hanuman Jayanti 2024 Hindi Wishes

पवन तनय संकट हरन,मंगल मूर्ति रूप,राम लखन सीता सहित,हृदय बसहु सुर भूप।।

श्री हनुमान जयंती के मंगल अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

16:01 (IST) 22 Apr 2024
Happy Hanuman Jayanti Images

आज यानी 23 अप्रैल को देश भर में हनुमान जयंती मनाई जा रही है। वहीं, इस बार हनुमान जयंती मंगलवार के दिन पड़ रही है, ऐसे में यह और भी खास होने वाली है।