Happy Ganesh Chaturthi 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Photos, Messages in Hindi: हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी के पर्व का बेहद महत्व है। ये त्योहार भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के दिन से शुरू होकर पूरे 10 दिनों तक चलता है। इन 10 दिनों में पूरी श्रद्धा भाव से गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है। पहले दिन भक्त खूब धूमधाम से गणपति बप्पा को अपने घर स्थापित करते हैं और फिर दसवें दिन बप्पा का विसर्जन किया जाता है।
बता दें कि इस साल ये पावन पर्व 6 सितंबर से शुरू हुआ था यानी कल 17 सितंबर को गणेश चतुर्थी का समापन हो जाएगा। माना जाता है कि गणपति अपने साथ संसार के सब सुख लाते हैं और जाते-जाते वे अपने साथ भक्तों के हर दुख और कष्टों को हर ले जाते हैं। ऐसे में भक्त बप्पा के विर्जन को भी खूब उत्साह के साथ मनाते हैं और उनके अगले बरस फिर जल्दी आने की कामना करते हैं। इसके साथ ही लोग एक दूसरे को गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं भी देते हैं।
इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए कुछ ऐसे ही चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें सोशल मीडिया के जरिए अपनों को भेजकर आप उन्हें खास अंदाज में गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
आइए एक नजर डालते हैं इन संदेशों पर-

सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया, बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ।

ॐ गं गणपतये नमो नम:
श्री सिध्धीविनायक नमो नम:
अष्टविनायक नमो नम:
गणपती बाप्पा मोरया।गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

हे मुक्ति दाई, हे मनोमय,
हे कृपा कर, कीर्ति, बुद्धि नाथ!
विघ्न बाधा सबकी हर्ता है , चाहे बल शाली हो या अनाथगणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता,
दीन-दुखियों के हो भाग्य विधाता,
आप ही हैं विघ्न विनाशक,
आप ही हैं सबके संकट नाशक।गणपति बाप्पा मोरया