Happy Friendship Day 2024 Wishes Images, Status, Quotes, Messages, Shayari: भारत, बांग्लादेश, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में आज यानी 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2024) सेलिब्रेट किया जा रहा है। बता दें कि ये खास दिन हर साल अगस्त के पहले संडे को मनाया जाता है। ऐसे में इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों को खास मैसेज, फोटोज और कोट्स भेजकर दोस्ती के दिन की बधाई दे सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही चुनिंदा बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें अपने दोस्तों को भेजकर आप उन्हें बता सकते हैं कि वे आपके लिए कितने खास हैं। आइए एक नजर डालते हैं फ्रेंडशिप डे की इन विशेज पर-

Happy Friendship Day 2024 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages, Photos: Download and Send

Live Updates

Friendship Day पर दोस्तों को भेजें ये मैसेज, फोटोज और कोट्स

13:49 (IST) 4 Aug 2024
Happy Friendship day Images

13:10 (IST) 4 Aug 2024
Happy Friendship Day Hindi Wishes

आजा लड़ें फिर खिलौनों के लिएतू जीते मैं हार जाऊंआजा करें फिर वही शरारतेंतू भागे मैं मार खाऊंमीठी सी वो गाली तेरीसुनने को तैयार हूं मैंतेरा यार हूं मैं…

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

12:53 (IST) 4 Aug 2024
इस संदेशों के साथ कहें 'दोस्ती मुबारक'

दोस्ती का हर रंग अनोखा है, इसमें छुपा हर एहसास नायाब है।

दोस्ती का दिन मुबारक

12:40 (IST) 4 Aug 2024
Happy Friendship Day 2024

11:41 (IST) 4 Aug 2024
फ्रेंडशिप डे बधाई संदेश

तेरे पास आया हूं कहने एक बात,मुझ को तेरी दोस्ती दरकार है।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

11:21 (IST) 4 Aug 2024
फ्रेंडशिप डे बधाई संदेश

बदल सी गई है अब यह जिन्दगी,

लेकिन वो दोस्त वही पुराने हैं,

किसी दिन की मोहताज नहीं यह यारी,

हमारे दोस्ती के तो जमाने हैं।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

10:47 (IST) 4 Aug 2024
इन संदेशों के साथ कहें 'दोस्ती मुबारक'

सारे किरदार सो गए थक कर बस तिरी दास्तान चलती रही।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

10:27 (IST) 4 Aug 2024
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

तेरे पास आया हूं कहने एक बात,मुझ को तेरी दोस्ती दरकार है।

10:04 (IST) 4 Aug 2024
Happy Friendship Day 2024 Hindi Wishes Images

09:42 (IST) 4 Aug 2024
हैप्पी फ्रेंडशिप डे पर भेजें ये मैसेज

दोस्ती भी क्या गजब की चीज होती है,

मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है,

जो पकड़ लेते हैं जिंदगी में दामन इसका,

समझ लो कि जन्नत उनके बिलकुल करीब होती है।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

09:22 (IST) 4 Aug 2024
Happy Friendship Day 2024: तू सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी

आकाश पर निगाहें हो तेरी,

मंजिले कदम चूमे तेरी

आज दिन है दोस्ती का,

तू सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी।

दोस्ती मुबारक

08:55 (IST) 4 Aug 2024
Happy Friendship Day: दोस्ती ख़्वाब है...

दोस्ती ख़्वाब है और ख़्वाब की ता’बीर भी है,रिश्ता-ए-इश्क़ भी है याद की ज़ंजीर भी है।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

08:35 (IST) 4 Aug 2024
Friendship Day पर दोस्तों को भेजें ये तस्वीरें

08:26 (IST) 4 Aug 2024
Happy Friendship Day 2024

दोस्ती की डोर को कभी मत तोड़ना,

दिल से दिल की बात को कभी मत छोड़ना,

सच्चे दोस्त मिलते हैं किस्मत से,

इस अनमोल रिश्ते को कभी मत छोड़ना।

08:04 (IST) 4 Aug 2024
Happy Friendship Day 2024: हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024

दोस्ती एक खज़ाना है,

जिसे जितना खर्च करो उतना बढ़ता जाता है।

दोस्ती मुबारक

07:21 (IST) 4 Aug 2024
इन संदेशों के साथ कहें 'दोस्ती मुबारक'

दोस्तों से दोस्ती रखा करो तबियत मस्त रहेगी,

ये वो हकीम हैं जो अल्फाज से दुरुस्त किया करते हैं।

फ्रेंडशिप डे मुबारक

07:09 (IST) 4 Aug 2024
Happy Friendship Day 2024 Wishes Images,

माना जाता है कि साल 1935 में अगस्त के पहले संडे को अमेरिका में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। जब इस बात की जानकारी मृत व्यक्ति के दोस्त को मिली, तो वो ये खबर बर्दाश्‍त नहीं कर पाया। अपने दोस्त से बिछड़ जाने के गम में उस व्यक्ति ने भी अपनी जान दे दी। दोस्ती की इस मिसाल को देखते हुए अमेरिकी सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने की घोषणा की थी।