Happy Friendship Day 2023 Wishes: भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में दोस्ती के खास रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को मित्रता दिवस (Friendship Day 2023) के तौर पर मनाया जाता है। वहीं, इस साल ये दिन आज यानी 6 अगस्त को मनाया जा रहा है। किसी के भी जीवन में दोस्त वो अकेला ऐसा शख्स होता है, जो बिना किसी स्वार्थ के जीवन के हर उतार-चढ़ाव में आपके साथ खड़ा रहता है। इस रिश्ते में मां-बाप, भाई-बहन हर रिश्ते की झलक दिखती है। वो केवल दोस्त ही है, जिससे हम बिना सोचे-समझे सब कुछ बांट सकते हैं, फिर वो लंच बॉक्स हो या हमारी जिंदगी का सबसे गहरा राज। दोस्त वो शख्स है जो हमें हंसाता है, रुलाता है, हमारे हर दुख की दवा होता है, तो कभी दुख का कारण भी वही होता है।
वहीं, अगर आपकी लाइफ में भी कोई ऐसा खास शख्स है और इस फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर आप अपने उस स्पेशल शख्स को बताना चाहते हैं कि आपके लिए वो कितना महत्तव रखते हैं, तो नीचे दिए गए मैसेजेस आपके काम आ सकते हैं। इन संदेशों को पढ़कर यकीनन आपके दोस्त के चेहरे पर प्यार भरी मुस्कान आ जाएगी।
इन खास संदेशों के साथ दोस्तों को विश करें फ्रेंडशिप डे-
आसमान में निगाहें हो तेरी,
मंजिले कदम चुमे तेरी,
आज दिन है दोस्ती का
तु सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी।हैप्पी फ्रेंडशिप डे
दोस्त बिना जिंदगी वीरान होती है,
अकेले हर रात सुनसान होती है,
जीवन में एक प्यारे से दोस्त का होना जरूरी है,
क्योंकि उसकी दुआ से ही हर मुश्किल आसान होती है।हैप्पी फ्रेंडशिप डे
हम वो नहीं जो तुम्हें गम में छोड़ देंगे,
हम वो नहीं जो तुमसे नाता तोड़ देंगे,
हम तो वो हैं जो तुम्हारी सांसें बंद होने पर
अपनी सांसें तुमसे जोड़ देंगे।हैप्पी फ्रेंडशिप डे
भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है,
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है।हैप्पी फ्रेंडशिप डे
लिखा था राशि में कि आज खजाना मिलेगा,
गुजरे एक गली से तो दोस्त पुराने मिल गए!हैप्पी फ्रेंडशिप डे
