हर किसी के जीवन में परिवार के बाद एक ऐसा व्यक्ति जरूर होता है, जिससे खून का रिश्ता भले ही ना हो, लेकिन फिर भी ये रिश्ता बेहद गहरा और दिल से जुड़ा होता है। हम यहां दोस्ती के रिश्ते की बात कर रहे हैं। कहते हैं कि अगर आपको एक सच्चा दोस्त मिल जाए, तो समझिए आपने असली दौलत कमा ली है। क्योंकि वो दोस्त ही तो है, जिससे आप अपने सारे सुख-दुख, सीक्रेट्स हर छोटी से छोटी बातें बिना कुछ सोचे शेयर कर सकते हैं। सच्चा दोस्त जीवन के हर पड़ाव पर कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ खड़ा रहता है। इसी रिश्ते के जश्न को सेलिब्रेट करने के लिए भारत, बांग्लादेश, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में अगस्त के पहले संडे को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2023) के रूप में मनाया जाता है।

वहीं, वैसे तो इस खास दिन पर अपने दोस्तों को स्पेशल फील करने के लिए लोग कई अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। कोई अपने दोस्त के लिए खास तोहफा लेकर आता है, तो कोई प्यार भरे मैसेज के साथ उन्हें फ्रेंडशिप डे की बधाई देता है। इन सब से अलग फ्रेंडशिप डे के मौके पर दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड बांधने का रिवाज भी है। यानी इस दिन दोस्त एक-दूसरे की कलाई पर फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं। आपको बता दें कि ये रिवाज करीब 421 से 221 ईसा पूर्व से चला आ रह है। उस समय माना जाता था कि अगर आप अपने दोस्त की कलाई पर एक स्पेशल विश या दुआ के साथ कोई बैंड बांधते हैं, तो वो विश उस बैंड के घिसने या खराब होने से पहले ही पूरी हो जाएगी। इतना ही नहीं, बेहद कम लोग जानते होंगे कि इन बैंड्स के कलर के पीछे भी एक खास मतलब छिपा होता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

क्या है फ्रेंडशिप बैंड के अलग-अलग कलर का मतलब?

रेड कलर

रेड करल के बैंड को गुड लक का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में अगर आप किसी दोस्त को गुड लक विश करना चाहते हैं, तो उन्हें रेड करल का फ्रेंडशिप बैंड बांध सकते हैं।

येलो कलर

येलो कलर के फ्रेंडशिप बैंड को पॉजिटिविटी का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में जिन लोगों के आसपास रहने या जिनसे बात करने पर आपको एक अलग पॉजिटिव फिलिंग मिलती हो, आप उनकी कलाई पर पीले रंग का बैंड बांध सकते हैं।

ब्लैक कलर

ब्लैक कलर का फ्रेंडशिप बैंड भी बोल्ड, स्ट्रॉन्ग और पॉजिटिव एनर्जी को रिप्रेजेंट करता है। ऐसे में जिन दोस्तों के साथ आपका रिश्ता बेहद मजबूत हो, जिनसे आप अपने दिल की हर बात बिना एक पल सोचे बता देते हैं और जिनके साथ रहकर आपको बस अच्छी और पॉजिटिव एनर्जी मिलती है, आप उन्हें ब्लैक कलर का फ्रेंडशिप बैंड बांध सकते हैं।

ब्लू कलर

ब्लू कलर के फ्रेंडशिप बैंड को साहस का प्रतीक बताया गया है। ऐसे में अपने दोस्त को उनकी ताकत का एहसास दिलाने के लिए आप उन्हें नीले रंग का बैंड बांध सकते हैं।

ग्रीन कलर

ग्रीन कलर के बैंड को विश्वास का प्रतीक माना गया है। ऐसे में जिन दोस्तों पर आप आंख मूंदकर विश्वास करते हैं, उनकी कलाई पर आप ग्रीन कलर का बैंड बांध सकते हैं।

रोज गोल्ड

इन सब के अलावा रोज गोल्ड कलर उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो अपने दोस्तों के प्रति उदारता और खुशी जाहिर करना चाहते हैं।