Happy Father’s Day 2019 Wishes Images, Messages, Status, Quotes: फादर्स डे हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल यह खास दिन 16 जून को है। भारत समेत पूरी दुनिया में यह विशेष दिन पिता के लिए प्यार और सम्मान व्यक्त करने के रूप में मनाया जाता है। हर बच्चे के लिए उसके पहले हीरो पिता ही होते हैं। बच्चा कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए वह पिता के साए तले रह दुनिया जीतने का भरोसा रखता है। एक मां की तरह ही पिता भी बच्चे के जीवन में अहम योगदान देता है। पिता अपना पूरा जीवन बच्चे के भविष्य को बनाने में लगा देता है। पिता अमीर हो या गरीब, उसकी हर संभव कोशिश होती है कि बच्चे की परवरिश अपनी हैसियत से बढ़कर ही करे। इसलिए फादर्स डे के दिन पिता को स्पेशल फील करवाना तो बनता ही है।

बच्चों के लिए पूरी जिंदगी कमाने में लगा देने वाले पिता के लिए इस दिन बच्चे अपने पिता के लिए सरप्राइज पार्टी प्लान करते हैं। उनके साथ पूरा दिन गुजारने का प्लान बनाते हैं। उन्हें गिफ्ट देते हैं। हां, लेकिन अपनी ख्वाहिशों को दबा बच्चों के शौक पूरा करने वाले पिता की पसंद जानना भी मुश्किल होता है। इसके साथ ही पिता से लिमिटेड बात करने वाले बच्चे भी अपने मन की बात कह सकते हैं। इसलिए अगर आप कन्फ्यूज हैं तो हम आपको बताएंगे कि अपने पिता के लिए इस दिन को खास बनाने के लिए नीचे लिखे गए मैसेज और कोट्स कार्ड पर लिख पिता को दे सकते हैं।
आज भी याद आते हैं बचपन के वो दिन
जब उंगली मेरी पकड़कर आप ने चलना सिखाया
इस तरह जिंदगी में चलना सिखाया
जिंदगी की हर कसौटी पर…
आपको अपने करीब पाया
हैप्पी फादर्स डे

मेरी पहचान से आप से पापा…
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो पापा…
रहने को है पैरों के नीचे यह जमीन…
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो पापा
Happy Fathers Day Papa
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई पापा
आपसे बेहतर चाहने वाला
हैप्पी फादर्स डे
धरती सा धीरज और आसमान सी ऊंचाई है
जिंदगी को तरस के खुदा ने यह तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पर सह लेते हैं
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं।
Happy Fathers Day


घर लौट के रोएंगे मां बाप अकेले में
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते न थे मेले में
कैसर-उल जाफरी
मेरा भी एक बाप था अच्छा सा एक बाप
वो जिस जगह पहुँच के मरा था वहीं हूं मैं
रईस फरोग
हंसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते हैं मेरे पापा
जब मैं रुठ जाती हूँ,
तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा
गुडिया हूं मैं पापा की,
और मेरे सब से प्यारे दोस्त हैं पापा,
फादर्स डे मुबारक हो पापा
अपने पापा को उस जगह ले जाएं, जहां जाकर उन्हें खुशी मिले। उनके लिए एक छोटी सी पार्टी प्लान करें, जहां परिवार के हर सदस्य मौजूद हों। इससे उन्हें इस बात का एहसास होगा कि आपको उनकी परवाह है और एक-साथ आप उन्हें इस बात को बता रहे हैं।
बच्चे मेरी उंगली थामे धीरे-धीरे चलते थे
फिर वो दौड़ गए मैं तन्हा पीछे छूट गया
अपने पापा को उस जगह ले जाएं, जहां जाकर उन्हें खुशी मिले। उनके लिए एक छोटी सी पार्टी प्लान करें, जहां परिवार के हर सदस्य मौजूद हों। इससे उन्हें इस बात का एहसास होगा कि आपको उनकी परवाह है और एक-साथ आप उन्हें इस बात को बता रहे हैं।
यदि आपके पापा को तरह-तरह की किताबें पढ़ना पसंद है, तो यह भी उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। अपनी मम्मी से जानने की कोशिश करें कि कौन सी किताब आपके पापा खरीदने का सोच रहे हैं। वहीं, किताब आप झटपट ऑनलाइन ऑर्डर कर दें या बुक स्टोर से जाकर खुद ही ले आएं।
यदि आपके पापा फूडी हैं, तो उनका फेवरेट फूड खुद से बनाकर, उन्हें खिलाएं। देखना, वह कैसे खुश हो जाएंगे। अब तो कई ऑनलाइन शॉपिंग के विकल्प आ गए हैं। आप घर बैठे भी खाने-पीने की चीजें जैसे मिठाई, स्नैक्स, बिस्किट, लस्सी आदि स्वादिष्ट व्यंजनों को ऑर्डर कर सकते हैं। हालांकि, अपने लाडले के हाथ का घर का बना खाना हो, तो भला किस डैड को खाने में खुशी महसूस नहीं होगी। यह हेल्दी होने के साथ टेस्टी भी होगा।
फादर्स डे पर अपने पिता को मन की बातें बताने के लिए उन्हें पत्र लिख सकते हैं। खत में लिखी गई बातें कभी मिटती नहीं हैं और आप अपनी भावनाएं जाहिर करने में झिझक भी महसूस नहीं करेंगे। इस फादर्स डे पर खत के जरिए पापा के प्रति अपना प्यार और भावनाएं जाहिर कर सकते हैं।
फादर्स डे के इस स्पेशल मौके पर अभिनेता ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा ने अपने पिता, मां नीतू कपूर और अपनी बेटी के साथ फोटो शेयर की। फोटो को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा 'हैप्पी फादर्स डे मेरे रियल लाइफ के हीरो को...आपको बहुत प्यार करती हूं...#मेरे पिता सबसे स्ट्रॉंग। बता दें कि ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रहे हैं।'
जून के तीसरे संडे को फादर्ड डे मनाया जाता है। ये दिन खास पापा को अपना प्यार दिखाने और उन्हें स्पेशल महसूस कराने का होता है। गिफ्ट्स, केक और मिठाइयों के साथ इस दिन उन्हें खास फादर्स डे के मैसेजेस भी भेजे जाते हैं।
मां-बाप के पास बैठने के दो फायदे हैं
एक आप कभी बड़े नहीं होते दूसरा
मां बाप कभी बूढ़े नहीं होते
Love you mom dad
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा
Love you papa…Happy father's Day
आपने जितना भी प्यार और दुलार दिया, हमने जितने भी पल साथ में बिताए, आपने मुझे जितनी भी खुशी दी और आपने मुझे जो कुछ भी सिखाया, इन सबने मुझे हमेशा खुशी और आनंद दिया। हैप्पी फादर्स डे।
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।।
है दुनिया का नियम भी ऐसा पिता सदा गंभीर रहे,
मन में भाव छुपे लो लाखों, आंखों से ना नीर बहे,
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल में प्रेम है मां जैसा ही, किन्तु अलग तस्वीर है।।
खुद कड़ी धूप में
रह कर कोई
मुझे ए.सी. में
सुला रहा था
वो थे पापा।।
Happy Father's Day 2019
जब मम्मी डाँट रहीं थी तो कोई चुपके से
हँसा रहा था,
वो थे पापा।।
Happy Father's Day 2019
गर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला वाला।।
Happy Father's Day 2019
हर घडी में साथ निभाता ,
बहुत महान इंसान है,
सच कहु तो वो भगवान् है,
पापा तो उसका प्यारा सा नाम है।।
Happy Father's Day 2019
कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता उनको माँ बाप कहा जाता है।।
Happy Father's Day 2019
बाजार में सब कुछ मिलता है बस माँ बाप का प्यार नहीं मिलता।।
Happy Father's Day 2019
पापा आप मेरा वो गुरूर है जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता
Happy Fathers Day 2019
नादान थे बचपन में पापा जो आपका दिल दुखाया करते थे miss you dad
Happy Father's Day 2019
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में ,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।।
Happy Father's Day 2019
मैं दिखती हूँ माँ जैसी सब कहते है…
सब कहते हैं, सच कहते है…
पर मैं हूँ अपने पापा की बेटी।।
Happy Father's Day 2019
Happy Fathers Day Papa: मेरी पहचान से आप से पापा…
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो पापा…
रहने को है पैरों के नीचे यह जमीन…
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो पापा
मुझे रख दिया छांव में, खुद जलते रहे धूप में, मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता, अपने पिता के रूप में… Happy Father’s Day!