Happy Father’s Day 2024 Wishes Images, Status, Quotes, Messages, Shayari: जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। इस साल ये खास दिन आज यानी 16 जून को मनाया जा रहा है। बता दें कि वैसे तो फादर्स डे मनाने की शुरुआत अमेरिका से हुई थी लेकिन आज ये खास दिन दुनियाभर के तमाम देशों में मनाया जाता है। फादर्स डे के मौके पर बच्चे अपने पिता को स्पेशल फील कराने का हर मुमकिन प्रयास करते हैं, ये वो खास मौका होता है जब बच्चे अपने पिता के लिए कुछ कर पाते हैं। ऐसे में आप भी आज अपने पापा को स्पेशल फील करा सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। इसकी शुरुआत आप उन्हें कुछ खास संदेशों के साथ फादर्स डे की बधाई देकर कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए फादर्स डे के कुछ ऐसे ही चुनिंदा शुभकामना संदेश लेकर आए हैं।
Happy Father’s Day 2024 Hindi Wishes, Images, Quotes LIVE
इन संदेशों के साथ पापा को दें फादर्स डे की शुभकामनाएं-

मेरा साहस
मेरा सम्मान हैं पापा
मेरी ताकत
मेरी पहचान हैं पापा।
जिंदगी जीने का मजा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था पापा,
हमारी कमाई से तो जरूरतें भी पूरी नहीं होती।
Happy Father's Day
मंजिल दूर और सफर लंबा है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।
Love You dad
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है,
पत्ते भले ही कड़वे हों पर छाया हमेशा ठंडी देता है।
Happy Father's Day Papa
पिता के साथ में सुकून मिलता है,
जिंदगी खुशनुमा लगती है और जीने का जुनून मिलता है।
Happy Father's Day
पिता का रुतबा रब के समान है,
पिता की उंगली थामे चले तो रास्ता भी आसान है।
Happy Father's Day
जेब खाली हो फिर भी मना नहीं करते देखा,
मैंने पापा से अमीर इंसान कभी नहीं देखा।
Happy Father's Day Papa
दो पल की खुशी के लिए क्या-क्या कर जाता है,
एक पिता ही बच्चों के लिए अंगारों पर चल जाता है।
Happy Father's Day Dad
मेरा साहस, मेरी इज्जत, मेरा सम्मान हैं पिता,
मेरी ताकत, मेरी पूंजी, मेरी पहचान हैं पिता।
फादर्स डे की शुभकामनाएं पापा
मुझे रख दिया छांव में
खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता
अपने पिता के रूप में।
हैप्पी फादर्स डे पापा

पिता के बिना जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है।
वही मेरी जमीं वही आसमान हैं,
वही खुदा वही मेरा भगवान हैं।
कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन सबसे खूबसूरत बन पाया।
हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा
पिता हारकर बाजी हर बार मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।
आंखों में है तेरे सपनों की चमक,
कंधों पर है मेरी जिम्मेदारी का भार,
फिर भी तू मुस्कुराता है हर पल,
करता है मुझ पर अटूट विश्वास।
Happy Father's Day

है समाज का नियम भी ऐसा, पिता सदा गंभीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखों, आंखों से न नीर बहे,
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है मां जैसा ही लेकिन अलग तस्वीर रहे।
साल 1907 में अमेरिका में पहली बार फादर्स डे मनाया गया था। वहीं, कहा जाता है कि इस दिन को मनाने की पहल सैनिक विलियम जैक्सन स्मार्ट की बेटी सोनोरा स्मार्ट डोडा ने की थी।