Happy Eid Ul-Fitr 2024 Wishes Images, Status, Quotes, Messages, Shayari: इस्लामिक कैलेंडर के नौवें महीने में लोग अल्लाह के नाम के रोज़े रखते हैं। 29 या 30 रोज़े रखने के बाद आखिरी रोज़े के दिन ईफ्तारी के बाद चांद का दीदार होता है और इसके अगले दिन दसवें महीने यानी ‘शव्वाल’ की पहली तारीख को ‘मीठी ईद’ का त्योहार मनाया जाता है। इसे ‘ईद-उल-फितर’ या ‘रमजान ईद’ के नाम से भी जाना जाता है।
Happy Eid ul Fitr Mubarak 2024 Wishes Hindi, Shayari, Images, Quotes: Downlod and Send
आज ‘शव्वाल’ की पहली तारीख है। इसके साथ ही आज देश के कई हिस्सों में खूब धूमधाम के साथ ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जा रहा है। गौरतलब है कि ईद के मुबारक मौके पर लोग एक-दूसरे के गले लगकर उन्हें ढ़ेरों बधाइयां देते हैं। हालांकि, इस बार अगर आप अपनों से दूर हैं, तो सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें खास अंदाज में बधाई दे सकते हैं। इसी कड़ी में यहां हम आपके लिए कुछ खास बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
Eid Mubarak Wishes Shayari, Messages in Hindi
ईद-उल-फितर पर अपनों को भेजें ये खास बधाई संदेश
ईद पर उतरे खुशियों भरा चांद,
सदा महकता रहे हमारा चमन,
करम करे खुदा हम सभी पर,
आबाद रहे सदा हमारा वतन।
फ़लक पे चांद सितारे निकलते हैं हर शब
सितम यही है निकलता नहीं हमारा चांद
ईद मुबारक !
ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है
ईद मुबारक !
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक !
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक !
इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, 10वें शव्वाल की पहली तारीख और रमजान के आखिरी दिन चांद का दीदार करने के बाद ही ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है।
