Happy Eid Ul-Fitr 2024 Wishes Images, Status, Quotes, Messages, Shayari: ईद मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार है जो रमजान के 30 रोज़े रखने के बाद मनाया जाता है। रमजान के बाद वाली ईद को ‘ईद-उल-फितर’ के नाम से भी जाना जाता है। ईद-उल-फितर अरबी भाषा का शब्द है जिसका अनुवाद करें तो इसे रोज़ा पूरा करने पर मनाई जाने वाली खुशी या त्योहार कहेंगे।
Happy Eid ul Fitr 2024 Wishes Hindi, Shayari, Images, Quotes: Downlode and Send
सारी दुनिया के मुस्लमान रमज़ान उल-मुबारक के एक महीने के रोज़े रखने के बाद ईद का त्योहार मनाते हैं जिसे ईद उल-फ़ितर कहा जाता है। ईद मुसलमानों के लिए खुशी का दिन है। ईद पर लोग सारे गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे से गले मिलते हैं। इस त्योहार को मोहब्बत या सद्भाव का त्योहार भी कहा जाता है। रमजान के रोज़े रखने के बाद ईद के मौके पर आप भी अपने दोस्तों,रिश्तेदारों और साथियों को ईद की बधाई देना चाहते हैं तो इन खूबसूरत मैसेज को भेजें।
Eid Ul Fitr Chand Raat Mubarak 2024 Wishes Quotes Images
सूरज की किरणें, तारों की बहार,
चांद की चांदनी और अपनों का प्यार,
आपका हर पल हो खुशहाल,
मुबारक हो आपको ईद का त्योहार।
Happy Eid-Ul-Fitr
मुबारक नाम है तेरा,
मुबारक ईद हो तुझको,
जिसे तू देखना चाहे उसी की दीद हो तुझको।
ईद मुबारक!
अपनी सांसों में अल्लाह का नाम बसा लो,
उसकी इबादत को अपना काम बना लो,
दिल में सबके लिए प्यार जगा लो,
बुराई से चार कदम दूरी बना लो।
ईद की दिल से मुबारकबाद
इस ईद हो आपकी हर मुराद पूरी,
कभी न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी,
परिवार में सभी के बीच प्यार बढ़े,
न आए कभी एक-दूसरे के बीच दूरी।
आप सभी को ईद-उल-फितर की तहे दिल से बधाई
फरियादों की झोली कभी खाली नहीं जाएगी,
अल्लाह का नाम लेने से हर मुराद पूरी हो जाएगी,
पढ़ते रहिए नमाज हर दिन,
हर सांस में खुशियां रम जाएगी।
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई दुख और कोई गम न हो!
ईद मुबारक
ईद मुबारक! यह त्योहारी मौसम हमारे बीच प्रेम और एकता के बंधन को मजबूत करे।
मुबारक मौका अल्लाह ने अतह फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया,
अदा करना अपना फर्ज खुदा के लिए,
खुशियों से भरी हो ईद-उल-फितर आपके लिए।
ईद मुबारक
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद मुबारक !
चांद को चांदनी मुबारक हो,
फ़लक को सितारे मुबारक हों,
सितारों को बुलंदी मुबारक हो,
आप सभी को हमारी तरफ से
ईद 2024 मुबारक हो
देखो ईद का त्यौहार आया, जब चांद नजर आयाखुशियों की सौगात लाया, ईद-उल-फितर आया।
फलक पर चांद सितारे निकले हैंसब खुशी से मिलने लगे हैंईद की मिठास घुलने लगी हैदेखो सबके विचार मिलने लगे हैं।
ईद मुबारक!
मुबारक मौका अल्लाह ने अतह फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया,
अदा करना अपना फर्ज खुदा के लिए,
खुशियों से भरी हो ईद-उल-फितर आपके लिए।
ईद मुबारक
चांद को चांदनी मुबारक हो,
फ़लक को सितारे मुबारक हों,
सितारों को बुलंदी मुबारक हो,
आप सभी को हमारी तरफ से
ईद 2024 मुबारक हो
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद मुबारक
खुशियों का मौसम आया है, ईद का त्योहार लाया है।
दिलों को मिलाने का वक़्त आया है, खुशियों से जीने का वक़्त आया है।
ईद मुबारक!
ईद उल-फ़ित्र की आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ!
यह खुशी का त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ, प्यार और समृद्धि लेकर आए।
ईद मुबारक!
मुबारक मौका अल्लाह ने अतह फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया,
अदा करना अपना फर्ज खुदा के लिए,
खुशियों से भरी हो ईद-उल-फितर आपके लिए।
ईद मुबारक
ईद का दिन है आज तो गले मिल ले ए दोस्त,
रस्म-ए-दुनिया भी है मौका भी है दस्तूर भी है।
ईद मुबारक!
दिए जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको इसी तरह याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है, ये दुआ है हमारी,
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें।
ईद-उल-फितर 2024 मुबारक हो!
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान की दूरियां,
ईद है खुदा का एक नायाब तबारक,
इसलिए कहते हैं ईद मुबारक।
ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से चांद नजर आया है।
आप सभी को दिल से ईद मुबारक
रमजान के पाक महीने के बाद मीठी ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने साथ लाया है,
अल्लाह ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद-उल-फितर का त्योहार आया है।
आपको और आपके परिवार को ईद की ढेरों शुभकामनाएं !
चांद का जब दीदार हो,
सभी अपने तुम्हारे साथ हों,
हम हमेशा मांगते हैं दुआ आपके लिए,
इस बार हमारी दुआ स्वीकार हो।
ईद-उल-फितर इस्लाम के सबसे खास त्योहारों में से एक है। यह पर्व लोगों के बीच प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है।