Happy Eid al-Adha 2019 (Bakrid Eid Mubarak) Wishes Images, Status, Quotes, Messages: बकरीद का त्योहार कुर्बानी और इबादत का है। हम भले ही बकरे को कुर्बानी के तौर पर हलाल करते हैं लेकिन असल में यह दिन है कि गरीब, बेसहारा और जरूरतमंदों के लिए कुछ कुर्बान करने का। मीठी ईद के ठीक दो महीने बाद ईद-उल-जुहा मनाई जाती है। भारत में यह 12 अगस्त को मनाया जा रहा है। आइए कुर्बानी के इस दिन की मुबारकबाद ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लुटाएं ताकि हर संपन्न और शौहरतमंद जिंदगियां जरूरतमंदों के लिए कुछ अंश निकालें और सभी एक समान हो जाएं। अपने दोस्तों को शेयर कीजिए ये बेहद चुनिंदा शायरियां, तस्वीर के रूप में या व्हाट्सएप स्टेटस के तौर पर:
Happy Eid-al-Adha 2019 Wishes Images, Greetings, Quotes: दोस्तों को बकरीद के मौके पर भेजें ये नज़ाकती अल्फाज़
Happy Eid al-Adha (Bakrid Eid Mubarak) 2019 Wishes Images, Status, Quotes, Messages: बकरीद पर अल्लाह की रहमत बरसे और हर जरूरतमंदों की झोली में तोहफो का समंदर उमड़े, इसी मुबारकबाद और शुभकामनाओं के साथ हैप्पी ईद
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा जीवन-शैली समाचार (Lifestyle News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 12-08-2019 at 05:58 IST
मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी
अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं
अज्ञात
ये चंद शायरियां रेख्ता की वेबसाइट (rekhta.org) पर मौजूद संग्रह से ली गईं हैं।
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।।
ईद मुबारक
चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको
-आप सभी को ईद मुबारक
ऐ चांद उनको मेरा ये पैग़ाम कहना
ख़ुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक़ कहना
तुम बिन चाँद न देख सका टूट गई उम्मीद
बिन दर्पन बिन नैन के कैसे मनाएँ ईद
बेकल उत्साही
आ जाए वो मिलने तो मुझे ईद-मुबारक
मत आए ब-हर-हाल उसे ईद-मुबारक
इदरीस बाबर
जो लोग गुज़रते हैं मुसलसल रह-ए-दिल से
दिन ईद का उन को हो मुबारक तह-ए-दिल से
ओबैद आज़म आज़मी