Happy Durga Ashtami 2020 Wishes Images, Photos, Quotes, Messages, Status: इस साल अधिक मास के कारण दुर्गा पूजा की शुरुआत करीब एक महीने की देरी से हुई। 17 अक्टूबर से शुरू हुए इस महापर्व की आठवीं तिथि को अष्टमी पूजा होती है। इस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां गौरी की अराधना की जाती है। इस साल 23 अक्टूबर को अष्टमी पड़ रही है। शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि को कई जगह कन्या पूजन का भी विधान है। ऐसा माना जाता है कि महाष्टमी के दिन नौ कन्याओं को भोजन कराया जाता है और उन्हें दक्षिणा देकर विदा करने से ही व्रतियों का उपवास पूरा होता है। हर साल इस दिन सड़कों पर बेहद चहल-पहल नजर आती थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण अधिकतर लोग अपने घरों में बंद हैं। ऐसे में आप इस खास दिन की शुभकामनाएं लोगों को ये संदेश साझा कर दे सकते हैं।

1. हे मां दुर्गा तू मुझे शक्ति दे,
दिल में सदा तू भक्ति दे।
करूं पूजा तेरी मैं हर दम,
सभी बंधनों से तू मुझे मुक्ति दे।
महाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

2. रूठी है तो मना लेंगे,
पास अपने उसे बुला लेंगे,
मैया है वो दिल की भोली,
बातों में उसे लगा लेंगे।
सभी भक्तों को महाष्टमी की शुभकामनाएं

3. माता न मैं पैसा चाहूं,
ना मैं चाहूं तुमसे ऊंचा पद,
बस करते रहना मुझ पर अपने प्यार की बरसात,
कभी न हटाना सिर से मेरे अपनी दया का हाथ।

4. जग सारा है मां तेरे चरणों में,
रखना सदा हमें अपनी शरण में,
सिर पर हम रखें चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाएं माता को फूल।
शुभ दुर्गा अष्टमी 2020