Happy Dhanteras Messages, Quotes: रोशनी के त्योहार दिवाली में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। गौरतलब है कि दिवाली का त्योहार पांच दिन का पर्व है, जो धनतेरस से शुरू होकर नरक चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन पूजा और फिर भाई दूज पर समाप्त होता है। यानी दिवाली के महोत्सव की शुरुआत धनतेरस से होती है। इस दिन धन के देवता कुबेर, मृत्यू के देवता यमराज और आयुर्वेदाचार्य धन्वंतरि की पूजा होती है। इस साल ये पर्व 10 नवंबर को मनाया जाएगा। इसी कड़ी में इस लेख में हम आपके लिए कुछ खास शुभकामना संदेश लेकर आए हैं। आप इस शुभकामना संदेशों को अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों को भेजकर धनतेरस के त्योहार को और खास बना सकते हैं।

धनतेरस पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश-

रोशनी का त्योहार आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाए,
मां महालक्ष्मी आप पर अपनी कृपा बरसाएं,
आपको धनतेरस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों।

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

आपके घर में धन की बरसात हो,
शान्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो
और लक्ष्मी मां हमेशा आपके साथ हों।

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

इस धनतेरस खुशियां बेशुमार हो,
अच्छा आपका व्यापार हो
और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ हो।

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

धनतेरस का ये त्योहार
जीवन में लाएं खुशियां अपार,
मां लक्ष्मी विराजें आपके द्वार
सभी कामना करें आपकी स्वीकार।

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

दिनों-दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह व प्यार,
आप पर होती रहे सदा धन की बौछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार।

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

आपके घर हर दिन धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी जी का सदा निवास हो,
संकट और दुखों का नाश हो,
सर पर उन्नति का ताज हो।

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

धनतेरस का ये शुभ दिन आया,
सबके लिए नई खुशियां लाया,
लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में
आपके परिवार पर सदा रहे खुशियों की छाया।

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

दिल में खुशियां, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से जड़ा आपका ताज हो,
मिटे सब दूरियां सब आपके पास हो,
धनतेरस इस साल हो इतना खास हो।

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

दीपक की रोशनी,
मिठाइयों की मिठास,
पटाखों की बौछार,
धन-धान की बरसात,
हर दिन आपके लिए खुशियां लेकर आए धनतेरस का त्योहार।

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।