Happy Christmas Day, Merry Christmas 2021 Wishes Images, Quotes, SMS, Whatsapp Messages, Photos, Status, Pics: क्रिसमस Christmas का दिन हर वर्ष मनाया जाता है. इस दिन सभी प्रभु ईसा मसीह (Jesus) का जन्म दिन मानते हैं. पूरी दुनिया में इस दिन को बहुत धूम धाम से Celebrate किया जाता है और इस दिन लगभग सभी देशों में अपने Regional Holiday भी होते हैं।
क्रिसमस Christmas का त्यौहार साल के अंत में और नये वर्ष से पहले मनाया जाता है. यह त्यौहार के दिन सभी अपने परिवार के साथ मिलकर Party करते हैं। वहीं कुछ अपनों से दूर होते हैं और उन्हें डिजिटल माध्यम WhatsApp, Facebook या अन्य तरीकों से Greeting Images Messages भी भेजते हैं।
इसलिए आज हम इस पोस्ट में आपके लिए बेहतरीन Merry Christmas Wishes हिंदी में लेकर आये हैं। हमने Internet से सबसे Best Christmas Hindi Quotes, और कुछ बेहतरीन Christmas Shayari भी आपके लिए ढूँढा है। क्रिसमस के खास मौके पर आप अपनों को Facebook, Whatsapp के जरिए क्रिसमस की शुभकामनाएं देने के लिए ये शानदार संदेश भेज सकते हैं।

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद का साथ आयो भूलके सारे गम,
क्रिसमस में हम सब करे Welcome

क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार जीवन में,
लाये खुशियाँ अपार, संता क्लाज आए आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!
मेरी क्रिसमस 2021

लो आ गया जिसका था इंतजार
सब मिलके बोलो मेरे यार
दिसंबर में लाया क्रिसमस का बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार

ना कार्ड भेज रहा हूँ,
ना कोई फूल भेज रहा हूँ,
सिर्फ साचे दिल से में आपको,
क्रिसमस और नव वर्ष की,
शुभकमनाए भेज रहा हूँ।
क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे!
Merry Christmas 2021
आपकी आंखों से सजे हो जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
यह किसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं..
मेरी क्रिसमस 2021
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह!
क्रिसमस की बधाइयां…
यीशु ने लोगों को इंसानियत का पाठ पढ़ाया था। माना जाता है कि ईसा मसीह ईश्वर के प्रथम पुत्र थे। यीशु ने मानव जाति को सत्य की राह पर चलने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया था।
क्रिसमस आनंद एवं खुशियों का त्योहार है। इस अवसर पर ईसाई अपने मित्रों और निकट सम्बन्धियों को भोजन एवं पार्टी के लिए आमंत्रित करते है। यह लोगों को आपस में जोड़ता है।
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आसमां को सजाया है,
लेकर तोहफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।

दोस्तों से हर लमहा क्रिसमस है
दोस्ती की यह दुनिया दीवानी है
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है
इस क्रिसमस आपका जीवनक्रिसमस ट्री की तरह हरा-भराऔर भविष्य तारों की तरहचमचमाता रहे!
Christmas Day 2021: ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी,ना रहे कोई सपना अधूरा, क्रिसमस दे आपको इतनी खुशियां,कि आपके दिल का हर ख्वाब हो पूरा।।हैप्पी मैरी क्रिसमस
क्रिसमस खूबसूरत चीजों से भरा है जो हमें आश्चर्यचकित करता है लेकिन सबसे आश्चर्यजनक है उस प्यार को महसूस करने और साझा करने का अवसर जो जीवन भर देता है।मेरी क्रिसमस!
यह क्रिसमस आपके लिए उत्साह,प्यार और खुशियों से भरा हो,आने वाला साल आपके लिए खुशी और संतोष लाए।मेरी क्रिसमस!
क्रिसमस डे एक प्यारा त्योहार है,मिलकर सभी ख़ुशी मनाये,गम को भूलकर खुशियों के साथ सबको गले लगाये,आपको हमारे तरफ से क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं
क्रिसमस की खुशी, गिफ्ट का आनंद सेंट लेकर आया तोहफा रंग-बिरंग फेंक के रजाई, निकलिए दोस्तों के संग आप भी बनिए सेंटा, कंजूसी छोड़कर बांटिए खुशियां, गिफ्ट की गठरी लेकर संग।।मैरी क्रिसमस
दोस्तों से हर लम्हे में क्रिसमस है, दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है, दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है, दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है, Merry Christmas 2021
हम आपको क्रिसमस और छुट्टियों के मौसम की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं।
हम जानते हैं कि पिछला वर्ष आपके लिए बहुत कठिन रहा है,
और हम प्रार्थना करते हैं कि आने वाला वर्ष
आपके परिवार के लिए और अच्छे दिन लेकर आए।
आने वाले अच्छे दिनों के लिए ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं।
Merry Christmas 2021
मुझे पता है कि इस क्रिसमस पर,
आपकी स्टॉकिंग पूरी हो जाएगी!
क्योंकि सांता अच्छे लोगों के लिए उपहार लाता है,
और आप सबसे अच्छे हैं!
क्रिसमस की बधाई मेरे दोस्त!
सांता क्लाज खुद चलकर आएं आपके आये द्वार,
जिनके झोली में हो आपके लिए खुशियां और ढेर सारा प्यार,
क्रिसमस की शुभकामनाएं भेजते हैं आपको जिसे करें स्वीकार।
रब ऐसी Christmas बार-बार लाएं ,
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाए,
संता क्लाज से हर दिन मिलवाएं,
और हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं।
Merry Christmas Friends
सब मिल कर बोलो यार,दिसम्बर में लाया क्रिसमस बहार,मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार!Merry Christmas 2021
दोस्तों के साथ हर लम्हे में क्रिसमस है
दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है
Merry Christmas 2021