Happy Chocolate Day Images 2020 Wishes Status, Images, Quotes, Shayari, Messages: चॉकलेट डे वेलेंटाइन वीक का तीसरा दिन होता है। वेलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होता है और 14 फरवरी के साथ खत्म हो जाता है। तीसरे दिन चॉकलेट डे की धूम होती है। इस दिन लोग अपने पार्टनर को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं और दिल की बात बताते हैं। इस दिन ग्रीटिंग्स और मैसेज के साथ चॉकलेट का डब्बा भेजा जाता है। चॉकलेट हर किसी का फेवरेट है। खासतौर पर लड़कियों को चॉकलेट काफी पसंद होता है। इस दिन को और स्पेशल बनाने के लिए आप अपने दोस्त या प्यार को चॉकलेट डे के मैसेज और कोट्स भेजकर उन्हें विश करें।
1. बिन पुकारे हमे साथ पाओगे
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे
मतलब ये नहीं की रोज याद करना
बस याद रखना उस वक़्त जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे
हैपी चॉकलेट डे
2. सनम तेरा ये मीठा सा प्यार लाया है
मेरे जीवन में बहार.. इस प्यार की मिठास है एक बार…
चॉकलेट डे पर करती हूं प्यार का इज़हार।।
हैपी चॉकलेट डे
3. मैं तेरे ज़िक्र की वादी में सैर करता रहूँ
हमेशा लब पे तेरे नाम की मिठास रहे
सिराज फ़ैसल ख़ान
हैपी चॉकलेट डे
4. मोहब्बतों में बहुत रस भी है मिठास भी है
हमारे जीने की बस इक यही अहसास भी है
अख्तर अमान
हैपी चॉकलेट डे
5. दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक
तुम उसमे ड्राई फ्रूट्स का तड़का
लाइफ होगी फ्रूट एंड नट जैसी
अगर मिल गयी गर्लफ्रेंड तेरी जैसी
हैपी चॉकलेट डे
6. चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है
ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैने
चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है
हैपी चॉकलेट डे
7. मेरे दिल की धड़कन हो तुम
Perk के चॉकलेट का रेपर हो तुम
रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ क्युकी
मेरी Favorite चॉकलेट हो तुम
हैपी चॉकलेट डे