हर साल वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है। 9 फरवरी को इस दिन आप अपने प्रियजन को अपने प्यार में लिपटी हुई चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं। हर साल यह दिन आपकी जिंदगी में एक नया फ्वेलर मिलाता है। इसे लड़कियों का बेस्ट गिफ्ट भी माना जाता है। शायद ही कोई लड़की होगी जिसे चॉकलेट खाना पसंद नहीं होगा, वर्ना 99 प्रतिशत लड़िकयां के पसंदीदा गिफ्ट में यह शुमार होता है। अपने प्यार का अहसास दिलाने के लिए आप उन्हें यम्मी और टेस्टी चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपको कुछ सूझ नहीं रहा है तो हम आपकी मदद कर देते हैं। ये रहे आपके बजट वाले गिफ्ट्स।
चॉकलेट फॉर लव- गर्लफ्रेंड के लिए पिंक कलर के टैडी बियर के साथ दो चॉकलेट हैं। इस कॉम्बो की एफएनपी डॉट कॉम पर केवल 299 रुपए है।
अगर आप उन्हें ऐसा गिफ्ट देना का मन बना रहे हैं जिसे वो यूज कर सकें तो रोमांटिक एंड चॉकलेटी बेस्ट ऑप्शन होगा। इसमें हार्ट शेप वाला बॉक्स है जिसमें कि हार्ट शेप वाली चॉकलेट हैं और इसके साथ एक लाल गुलाब भी है। इसकी कीमत गिफ्ट ए लव डॉट कॉम पर 349 रुपए है।
अगर आपका इरादा उन्हें चॉकलेट डे पर स्पेशल फील कराने का है तो आप उन्हें रोज, कॉफी मग और गुलाब के फूल वाला कॉम्बो दे सकते हैं। गिफ्ट ए लव डॉट कॉम पर यह 440 रुपए में मिल जाएगा।
अगर आपके प्यार को चॉकलेट बहुत पसंद हैं तो आप उन्हें गिफ्ट में चॉकलेट वास दे सकते हैं। इसकी कीमत एफएनपी डॉट कॉम पर 499 रुपए है।
अपनी पत्नी को आप सरप्राइज देना चाहते हैं तो उन्हें पोटली वाली चॉकलेट गिफ्ट दे सकते हैं। यह एफएनपी डॉट कॉम पर 499 रुपए में उपलब्ध है।
अपने दिल की बात कहना चाहती हैं तो उन्हें फूलों में लिपटे हुए चॉकलेट वाला बुके गिफ्ट कर सकती हैं। एफएनपी डॉट कॉम पर आप इसे 799 रुपए में खरीद सकती हैं।
इस चॉकलेट डे को आप उनके लिए एक मेमोरेबल दिन बनाना चाहते हैं तो पैशनेट लव हैंपर अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें एक कार्ड, स्वीट मैसेज वाली बॉटल और हैंडमेड चॉकलेट से भरा हुआ वेल्वेट हार्ट मिलेगा। इसकी कीमत गिफ्ट ए लव डॉट कॉम पर 899 रुपए है।
