भारत में बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी का जन्म हुआ था। इनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारत में 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। पंडित नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे और बच्चे भी उन्हें खूब चाहते थे। इसलिए बच्चे उन्हें चाचा जी कहकर बुलाते थे। स्कूलों में इस दिन को खास बनाने के लिए विशेष कार्यक्रम किए जाते हैं। इस दिन स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस दिन बच्चों के अधिकार, देखभाल और शिक्षा के बारे में लोगों को जागरुक किया जाता है। आप भी इन मैसेज के जरिए अपने प्रियजनों को बाल दिवस की बधाई दे सकते हैं।

आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरु का,
मेरा उनका नाता दिया बाती का,
चाचा का है प्यारा फूल गुलाब,
मैं तो कहूं इंकलाब जिंदाबाद।

आज का दिन है बच्चों का,
कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,
चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे।

जब थे दिन बचपन के,
वो थे बहुत सुहाने पल,
उदासी से न था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता।

सबके मन को भाते चाचा नेहरु,
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरु,
दिल में भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार।

बाल दिवस है जन्मदिवस चाचा का,
ये है हमको सबसे प्यारा,
काश आज भी चाचा होते पास हमारे,
इनका प्यार है सबसे न्यारा।

बचपन के दिन भुला ना देना,
आज हंसे कल रुला ना देना,
इचक दाना -पिचक दाना, दाने उपर दाना,
कितना प्यारा था बचपन मस्ताना।