नवरात्रि का त्योहार साल में दो बार आता है। पहला मार्च या अप्रैल में और दूसरा अक्टूबर में आता है। इस पर्व का इंतजार हर कोई करता है और बहुत ही उत्साहपूर्वक मनाता है। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। मां दुर्गा के भक्त पूरे नौ दिन उनके प्रति अपनी श्रद्धा के लिए फास्ट रखते हैं और कुछ लोग पहले और अंतिम दिन व्रत रखते हैं।
चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन को भगवान राम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। हर कोई इस पर्व को अलग-अलग तरीके से मनाता है। बच्चे मां दुर्गा की मूर्ति देखकर और घूमकर तो वहीं बड़ें भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा दिखाकर। इस पर्व पर लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं और मां दुर्गा से उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना भी करते हैं। आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ये फोटोज और वॉलपेपर भेजकर चैत्र नवरात्रि की बधाई दे सकते हैं।
Highlights
नया साल बन के आए उजाला, खुल जाए आपकी किस्मत का ताला, हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला, यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला।
लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो….
!! हैप्पी चैत्र नवरात्रि !!
सर्व मंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं
माता जिनके नाम पुकारे किस्मत वाले होते हैं।
हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं,
बन रोशनी तुम राह दिखा देना.
उसकी शरण में ये सारा जहां है
चरणों में उसके मेरा नमन है
हम सभी उसके चरणों की धूल हैं
मां-बेटे के ये रिश्ते अमूल्य हैं।
हमें था जिसका इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
साल में चार बार नवरात्रि आती है। आषाढ़ और माघ में आने वाले नवरात्र गुप्त नवरात्रि होते हैं जबकि चैत्र और अश्विन प्रगट नवरात्रि होते हैं। चैत्र के ये नवरात्र पहले प्रगट नवरात्रि होते हैं। चैत्र नवरात्र से हिन्दू वर्ष की शुरुआत होती है। वहीं शारदीय नवरात्र (के दौरान दशहरा मनाया जाता है।
मिट्टी का कलश और ढकने के लिए ढक्कन, जौ, साफ मिट्टी, रक्षा सूत्र, लौंग इलाइची, रोली और कपूर, आम के पत्ते, पान के पत्ते, साबुत सुपारी, अक्षत, नारियल, फूल, फल, ढक्कन में भरने के लिए चावल या फिर गेंहू।