Happy Bhai Dooj 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos, Pics: पंच दिवसीय त्योहार दिवाली के पांचवें दिन भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। भैया दूज को यम द्वितीया भी कहा जाता है। इस दिन बहन अपने भाई का तिलक करके, उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। मान्यता है कि कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि को यमराज अपनी बहन यमुना के आग्रह पर उनके घर गए थे। यमुना को दिए गए वरदान स्वरूप ही इस त्योहार को मनाने की परंपरा शुरू हुई। इस साल यह त्योहार 6 नवंबर को मनाया जाएगा।
भाई दूज के दिन विवाहित स्त्रियां अपने भाइयों को घर बुलाती हैं और उन्हें अपने हाथों से बना खाना खिलाती हैं। पूरे देश में भाई दूज का यह त्योहार बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन आप अपने भाई-बहनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को इन मैसेज के जरिए शभकामनाएं दे सकते हैं-
1- खुशियों की शहनाई आंगन में बजे,
मेरे भाई के द्वार सदा दीपक से सजे
न हो कोई दुःख उसके जीवन में,
बस कृपा हो तेरी भगवन सदा उसके जीवन में।
2- भाई दूज का पर्व है आया,
सजी हुई थाली हाथों में
अधरों पर मुस्कान है लाया
भाई दूज का पर्व है आया
अपने संग कुछ स्वप्न सुहाने लेकर
अपने आंचल में खुशियां भरकर
कितना पावन दिन यह आया।
3- लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार!!
हैप्पी भाई-दूज
4- चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार।
5- याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ ज़माना
तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना
अब किससे छेड़छाड़ करूं मेरी बहना
तेरी बहुत याद आती है मेरी प्यारी बहना
भाई दूज की शुभकामनाएं।
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज के त्योहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ,
हैप्पी भाई दूज 2021 !
बना रहे भाई-बहन का रिश्ता एकजुट,
कुछ भी कहो यह बंधन हैं सच में अटूट।
भाई-दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई
मेरी मां का दुलारा है मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवान
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन..!!!
हैप्पी भाईदूज 2021
थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियाँ से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे
Happy Bhai Dooj 2021
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ,
भाई दूज 2021 की शुभ कामनाएं।
दीप है जगमगाते, झूम रहा संसार
सूरज की किरणें, खुशियों की फुहार
कहना चाहते हैं हम, फिर से एक बार,
मुबारक हो आपको, भाई दूज का त्यौहार
कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिए
बड़ी हो तो मां-पापा से बचाने वाली
छोटी हो तो पीठ पीछे छुपने वाली
बड़ी हो तो चुपचाप पॉकेट में पैसे रखने वाली
छोटी हो तो चुपचाप से पैसे निकालने वाली
छोटी हो या बड़ी, छोटी-छोटी बातों पर लड़ने वाली
एक बहन होनी चाहिए
बड़ी हो तो गलती पर खींचे कान,
छोटी हो तो अपनी गलती पर सॉरी भईया कहने वाली
खुद से ज्यादा हमें प्यार करने वाली एक बहन होनी चाहिए।।
भाईदूज की शुभकामनाएं
रूठकर तू क्यों बैठा है भाई अब मुझसे बात कर
हो गई गलती मुझसे अब अपनी बहन को माफ कर
बिन तुझसे बात किए कैसे कटेगा वक्त मेरा
देख फलक की ओर चांद की तन्हाई का एहसास कर।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार.
हैप्पी भाईदूज
भाई दूज का है आया शुभ त्यौहार;
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार;
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट;
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की शुभकामनायें!
लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार, चांद की चांदनी,
अपनों का प्यार, बधाई हो आपको, भैया दूज का त्यौहार…!
भाई दूज का है आया शुभ त्योहार;
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार;
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट;
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की शुभ कामनाएं।
प्यार है विश्वास है आंखों में एक आस है,
मेरे प्यारे भैया घर आएंगे,
लेकर ढेर सारा प्यार और गिफ्ट हजार।
भाई दूज 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं…
फ़िक्र है, हर गली में जिक्र है,
आ रहा है भाई बहन से मिलने,
लेकर प्रेम और उपहार,
चलो बहनों करें भाई का सत्कार.
भाई दूज की शुभकामनाएं…
भाई तेरे मेरे प्यार का बंधन,
प्रेम और विश्वास का बंधन,
तेरे माथे पर लगाऊं चंदन,
मांगू दुआएं तेरे लिए हर पल
हैप्पी भाई दूज 2021
इस प्यार को तो भगवान भी तरसता है,
मेरी तो रब से यही दुआ है ,
सभी भाई-बहन में प्यार बना रहे
और कोई भी उन्हें अलग न कर पाए।
Happy Bhai dooj 2021
प्यार है विश्वास है आंखों में एक आस है,
मेरे प्यारे भैया घर आएंगे,
लेकर ढेर सारा प्यार और गिफ्ट हजार।
भाई दूज 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं
बहन भाई का करे दुलार,
उसे चाहिए बस भाई का प्यार
नहीं करती कोई बड़ी चाहत
बस भाई को मिले खुशिया अथाह
भैया दूज की शुभकामनाएं
रूठकर तू क्यों बैठा है भाई, अब मुझसे बात कर
हो गई गलती मुझसे, अब अपनी बहन को माफ कर
बिन तुझसे बात किए कैसे कटेगा वक्त मेरा
देख फलक की ओर चांद की तन्हाई एहसास कर।
बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार
Happy भाईदूज
थाल सजा कर बैठी हूं अंगना,
तू आजा अब इंतजार नहीं करना,
मत डर अब तू इस दुनियां से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे
Happy Bhai Dooj 2021
खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है;
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।