दिवाली के एक दिन बाद कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया को भाई बहनों को समर्पित पर्व भईया दूज मनाया जाता है। इसे यमद्वितीया भी कहते हैं। भाई दूज के दिन बहन अपने भाईयों की लंबी उम्र और खुशी की कामना करती है। इस दिन भाइयों को बहन के हाथों का बना भोजन ग्रहण करने की परंपरा है। यही नहीं बहन भाई के तिलक करती हैं और भाई इस दिन अपनी सामर्थ्य के अनुसार बहनों को उपहार देते हैं। यदि किसी कारणवश इस साल भैया दूज पर आप अपने भाइ्र से दूर हैं तो उनको अपना सेदंश भेजने के लिए हम आपको बता रहे हैं कुछ बेहतरीन लाइंस…
खुशनसीब होती है वो बहन जिसे भाई का प्यार मिलता है;
खुशनसीब होते हैं लोग जिन्हें यह संसार मिलता है।
भाई दूज के त्यौहार की सभी को शुभ कामनायें!

bhaiya-dooj4

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ;
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ;
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ;
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
भाई दूज की शुभ कामनायें!

bhaiya-dooj5

भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार;
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार;
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट;
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की शुभ कामनायें!

bhaiya-dooj3

भाई दूज का है त्योहार;
बहन मांगे भाई से रुपये हज़ार;
तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर;
देती आशीर्वाद खुश रहो हर बार।
हैप्पी भाई-दूज!

bhaiya-dooj2

बहन चाहे भाई का प्यार;
नहीं चाहे महंगे उपहार;
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक;
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार।
हैप्पी भाई-दूज!

bhaiya-dooj01

बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती;
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती;
भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज (Loose);
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज।
हैप्पी भाई-दूज!

bhaiya-dooj