Happy Baisakhi (Vaisakhi) 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Massages: कल यानी 13 अप्रैल 2024 को देशभर में बैसाखी का पर्व मनाया जाएगा। बता दें कि इस पर्व से कई मान्यताएं और परंपराएं जुड़ी हुई हैं। हिंदु कैलेंडर के अनुसार, चैत्र माह के बाद वैशाख का महीना आता है। वही, वैशाख माह के पहले दिन को बैसाखी कहा गया है। बैसाखी के दिन लोग अनाज की पूजा करते हैं और फसल के कटकर घर आने की खुशी में भगवान और प्रकृति को धन्यवाद करते हैं। दूसरी ओर इस खास दिन को सिख धर्म की स्थापना के रूप में भी मनाया जाता है।

मान्यताओं के अनुसार, 13 अप्रैल 1699 के दिन सिख पंथ के 10वें गुरू श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी, इसके साथ ही बैसाखी को मनाना शुरू किया गया था। इसके अलावा बैसाखी के दिन से पंजाबी नए साल की शुरुआत भी होती है। ऐसे में खासतौर पर पंजाब और हरियाणा में ये पर्व खूब धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं, घर-घर जश्न मनाया जाता है, साथ ही लोग एक-दूसरे को बैसाखी की ढ़ेरों शुभकामनाएं भी देते हैं। इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए बैसाखी के कुछ खास बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए है, जिन्हें अपनों को भेजकर आप इस दिन को और अधिक खास बना सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

बैसाखी 2024 के मौके पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश

नच ले गा ले सबके साथ,
आई है बैसाखी लेकर खुशियों की सौगात,
मस्ती में झूम और खीर पूड़े खा,
सिर पर सदा बना रहे वाहे गुरु का हाथ।

आपको और आपके परिवार को बैसाखी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ मिलकर सब बंधु-भाई।

Happy Baisakhi 2024

फूलों की महक,
गेहूं की बलियान,
तितलियों की रंगत,
अपनों का प्यार,
सब को दिल से मुबारक हो बैसाखी का त्योहार!

चारों तरफ नई फसल की बहार है,
देखो आया बैसाखी का त्योहार है,
भंगड़ा-गिद्दा पाओ,
खुश होकर इस दिन का जश्न मनाओ।

बैसाखी की लख-लख बधाई