Happy Baisakhi (Vaisakhi) 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages, Quotes: 13 अप्रैल 2024 को बैसाखी का पर्व मनाया जाएगा। गौरतलब है कि वैसे तो बैसाखी देशभर में खूब धूमधाम के साथ मनाई जाती है, हालांकि इस खास दिन पर पंजाब और इसके आस-पास के इलाकों में एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है। बैसाखी के मौके पर लोग नए कपड़े पहनते हैं, परंपरागत गीत गाते हैं, भांगड़ा-गिद्दा करते हैं। इस दिन फसलों की पूजा की जाती है और घर-घर पकवान भी बनाए जाता हैं। हालांकि, कोई भी त्योहार उसकी बधाई के बिना अधूरा है, ऐसे में बैसाखी के पर्व की शुरुआत भी लोग एक-दूसरे को ढेरों बधाई और शुभकामना संदेश भेजकर ही करते हैं।

इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए बैसाखी 2024 के लिए कुछ चुनिंदा संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं। इन संदेशों और तस्वीरों को भेजकर आप अपनों को खास अंदाज में इस खास पर्व की बधाई दे सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

खुशियां हो ओवर फ्लो,
मस्ती कभी न हो लो,
अपना सुरूर छाया रहे,
दिल में भरा प्‍यार रहे,
शोहरत की हो बौछार,
ऐसा हो बैसाखी का त्योहार।

बैसाखी की लख-लख बधाई

बैसाखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झोंका है,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है।

बैसाखी 2024 की शुभकामनाएं

आप सूर्य के समान तेज, जल के समान शीतल और शहद के समान मधुर हों। आशा है कि यह बैसाखी आपकी सभी इच्छाओं को पूरा करे।
आपको और आपके परिवार को बैसाखी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का ये सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ।

बैसाखी 2024 की शुभकामनाएं