बाल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। हालांकि, कई बार तरह-तरह के हेयर ट्रीटमेंट करवाने या धूप और धूल के संपर्क में आने से ये अपनी चमक खोने लगते हैं। ऐसे में अधिकतर लोगों को सैलून जाकर केराटिन ट्रीटमेंट लेने की सलाह दी जाती है। केराटिन ट्रीटमेंट आपकी बालों की चमक को लौटाने और उन्हें मजबूती देने के लिए बेहद असरदार माना जाता है। हालांकि, इस ट्रीटमेंट से जेब भी अच्छी खासी खाली हो जाती है। ऐसे में सबके लिए सैलून जाकर ये ट्रीटमेंट करवाना आसान नहीं हो पाता। वहीं, अगर आपके बाल भी रूखे और बेजान हो गए हैं और आप सैलून जाने के खर्चे से बचना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। इस लेख में हम आपको एक ऐसा कमाल का तरीका बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप घर पर ही बेहद आसानी से सैलून जैसा केराटिन ट्रीटमेंट कर बालों को हेल्दी बना सकते हैं।
इससे पहले जान लेते हैं कि आखिर केराटिन ट्रीटमेंट है क्या?
बता दें कि केराटिन बालों में पाए जाने वाला प्रोटीन है। वहीं, केराटिन ट्रीटमेंट बालों की कोशिकाओं में इसी प्रोटीन के निर्माण का काम करता है। इसके लिए केराटिन क्रीम को बालों के स्ट्रैंड्स पर नॉन-स्टिकी सॉल्यूशन के रूप में लगाया जाता है।
घर पर ऐसे तैयार करें नेचुरल केराटिन क्रीम
आप चाहें तो घर पर नेचुरल तरीके से केराटिन क्रीम तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको 2 केले, 2 से 3 बड़े चम्मच बासी पके हुए चावल, 2 चम्मच कोकोनट मिल्क, 1 अंडे का सफेद भाग और 1 चम्मच जैतून के तेल की जरूरत होगी।
- अब क्रीम को बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में पके हुए चावल लें और इसमें 2 केलों को पीसाकर मिला लें।
- इसके बाद तैयार पेस्ट में कोकोनट मिल्क डालकर अच्छी तरह मिला लें।
- सभी चीजों के आपस में अच्छी तरह मिल जाने पर इसमें एक अंडे की सफेदी का भाग डालें और फिर इस मिश्रण को अच्छी तरह से फेंट लें।
- अब अंत में इसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिला दें और कुछ देर के लिए इसे साइड में रख दें।
- ध्यान रखें कि क्रीम जितनी पतली होगी, यह आपके बालों पर उतनी ही आसानी से लग पाएगी।
ऐसे करें इस्तेमाल
क्रीम के तैयार हो जाने के बाद धुले और सुलझे गीले बालों में इसे हेयर मास्क की तरह लगाएं।
करीब आधे घंटे तक इसे बालों पर लगा छोड़ दें और तय समय बाद ठंडे पानी से सिर धो लें।
हफ्ते में 2 से 3 बार इस तरीके को अपनाने से आपको जल्द ही कमाल के नतीजे देखने को मिलेंगे।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।