Hair Care: बाल जब चिपचिपे और तैलीय होते हैं तो उनके जल्दी टूटने की संभावना भी बढ़ जाती है। बालों के जल्दी तैलीय होने की वजह हमारे स्कैल्प पर ऑयल का अधिक प्रोडक्शन है। ऐसा होने पर बाल चिपके हुए दिखते हैं और उन्हें छूने पर चिपचिपाहट महसूस होती है। ऐसी स्थिति में बालों को हर रोज धोना भी कोई समाधान नहीं होता क्योंकि अधिक शैंपू से बाल कमज़ोर और रूखे हो जाते हैं। बालों को तैलीय होने से रोकने के लिए कुछ घरेलू टिप्स कारगर होते हैं।

सेब का सिरका- अगर आपके स्कैल्प पर अधिक तेल का निर्माण हो रहा है तो उसे रोकने में सेब का सिरका बेहद कारगर साबित होता है। इसमें मौजूद एसिटिक एसिड स्कैल्प का PH स्तर संतुलित कर देता है जिससे बाल जल्दी तैलीय नहीं होते हैं। आप एक कप पानी में दो से तीन चम्मच सेब का सिरका मिलाएं और उसे शैम्पू करने के बाद बालों में अच्छे से लगा लें। करीब आधे घंटे बाद बालों को साफ पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार ऐसा करने से बालों के तैलीय होने की समस्या दूर होती है।

मुल्तानी मिट्टी- मुल्तानी मिट्टी लगाने से हमारे सिर में रक्त का संचार सही से होता है जिससे बालों को भी मजबूती मिलती है। मुल्तानी मिट्टी में मौजूद गुण स्कैल्प के PH बैलेंस को भी सुधारते हैं जिससे बाल तैलीय और चिपचिपे नहीं होते। इसके लिए आप तीन चम्मच मुल्तानी मिट्टी को थोड़ी मात्रा में पानी लेकर उसका हलका गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को बालों की जड़ों में लगाकर करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें। बालों को धोने के लिए हलके गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। ऐसा हफ्ते में एक बार करें।

पुदीने की पत्तियां- पुदीना हमारे स्कैल्प में तेल के निर्माण को रोकने में कारगर माना जाता है। इसके लिए आप दो गिलास पानी में करीब 20 पुदीने की पत्तियों को डालकर उसे 20 मिनट तक उबालें। इसके बाद उस पानी में शैंपू मिला लें और उसी से अपने बालों को धोएं।

कंडीशनर भी पहुंचाता है फायदा- बाल अगर जल्दी तैलीय हो जाते हैं तो इसके लिए आप बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल करना न भूलें। जब भी शैंपू करें, उसके बाद बालों में कंडीशनर क प्रयोग करें। इससे बाल नहीं टूटते और उनमें चमक आती है। बाल जल्दी तैलीय भी नहीं होते।