विदेश घूमना हर किसी का सपना होता है। हर कोई चाहता है कि वह एक ना एक दिन अपने देश से बाहर भी किसी खूबसूरत देश की सैर करे, लेकिन जरा सोचिए अगर आपको किसी अन्य बेहद खूबसूरत देश में हमेशा के लिए रहने का मौका मिल जाए तो? इतना ही नहीं, केवल वहां रहने के लिए ही आपको हर महीने ढेर सारे पैसे भी दिए जाएं तो? ये सब पढ़ने के बाद यकीनन आपके मन में ख्याल आ रहा होगा कि ऐसा भी कभी हो सकता है भला? विदेश में रहने का मौका ऐसे कैसे मिल सकता है और इसके लिए पैसे कौन ही देता होगा। हालांकि, आपको बता दें कि एक देश वाकई में लोगों को इस तरह का ऑफर दे रहा है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

क्या है पूरा मामला?

हम यहां ग्रीस देश की बात कर रहे हैं। आपको जानकर हैरानी हो सकती है, लेकिन इस देश में बसने पर आपको हर महीने 45,241 रुपये मिल सकते हैं।

क्या है वजह?

दरअसल, ग्रीस में एंटीकाइथेरा नाम का एक द्वीप है। वहीं, जानकारी के अनुसार, इस द्वीप पर फिलहाल 50 से भी कम लोग रहते हैं। ऐसे में एंटीकाइथेरा की जनसंख्या को बढ़ाने के लिए दूसरे देशों के नागरिकों को यहां बसने का मौका दिया जा रहा है। एंटीकाइथेरा में बसने के लिए ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च द्वारा लोगों की मदद की जाएगी।

खबरों की मानें तो इसके लिए इच्छुक लोगों को एक घर, फसल उगाने या किसी तरह का बिजनस करने के लिए अलग से जमीन का एक टुकड़ा दिया जाएगा। इसके अलावा पहले 3 सालों तक हर महीने करीब 45,241 रुपये बतौर स्टाइपेंड दिए जाएंगे। आपको बता दें कि ये सारा खर्च ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च द्वारा ही उठाया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, एंटीकाइथेरा द्वीप पर लोगों के जन्मदर में कमी और प्रवास की वजह से आबादी कम होती गई। यहां के अधिकतर युवा बेहतर आर्थिक अवसर के लिए द्वीप छोड़कर अलग-अलग शहरों में बसने लगे थे। इसी के चलते इस द्वीव से धीरे-धीरे आबादी कम होती गई। आलम यह है कि फिलहाल यहां 50 से भी कम लोग रहते हैं।

ग्रीक नागरिकों को मिलेगी प्राथमिकता

एंटीकाइथेरा में बसने के लिए अथॉरिटीज द्वारा ग्रीक नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी। हालांकि, किसी अन्य देश के लोग भी इसके लिए आवेदन दे सकते हैं।