Best Gifts for Friendship Day: इस दुनिया में कदम रखने से पहले ही हमारा हर रिश्ता तय हो जाता है। बच्चे के जन्म लेते ही परिवार के लोग उसे घेर लेते हैं और फिर शुरू होता है परिचय का सिसला। जन्म के तुरंत बाद भले ही मासूम किसी की बात को समझ ना पाएं, लेकिन जैसे-जैसे वो एक से दूसरे की गोद में जाता है, उसे सुनने को मिल ही जाता है कि ‘मैं तुम्हारी बुआ हूं, मैं चाचा हूं, मैं मामा और ये जो मेरे पास खड़ी हैं ये हैं तुम्हारी नानी’। हालांकि, इन सब से अलग एक अनमोल रिश्ता ऐसा भी है, जो आपको जन्म से नहीं मिलता, बल्कि इसे आप खुद अपने लिए चुनते हैं। खास बात तो यह है कि समय के साथ ये रिश्ते हर बंधन से ऊपर हो जाता है।
हम यहां दोस्त की बात कर रहे हैं। वो केवल दोस्त ही है, जिसे हम खुद अपने लिए चुनते हैं और फिर ये शख्स हमारे लिए कब सबसे खास हो जाता है, पता ही नहीं चलता। वो केवल दोस्त ही है, जिससे बिना संकोच किए या बिना एक भी पल सोचे हम अपने दिल ही हर बात कह सकते हैं। सच्चा दोस्त जीवन के हर पड़ाव पर कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ खड़ा रहता है। दोस्ती के इसी जश्न और रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हमारे देश में हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को मित्रता दिवस (Friendship Day 2023) के तौर पर मनाया जाता है।
इस साल ये दिन 6 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में अगर इस फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्त को स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो उन्हें कोई खास तोहफा दे सकते हैं। वहीं, इस मौके के लिए किस तरह के गिफ्ट्स बेस्ट रहेंगे इसका आइडिया आप इस लेख से ले सकते हैं। आपकी मदद के लिए हम इस लेख में कुछ बेहतरीन सुझाव लेकर आए हैं, जिन्हें आप गिफ्त में देकर अपने स्पेशल शख्स के लिए ये फ्रेंडशिप डे हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं।
मेमोरी बुक
मेमोरी बुक बनाने में भले ही आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, लेकिन जब आपके दोस्त इसे देखेंगे, तो यकीनन उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहने वाला है। आप इस बुक में उनके बचपन, कॉलेज, ऑफिस की कुछ अच्छी और फनी फोटोज इकट्टा कर लगा सकते हैं। साथ में एक अच्छे सा नोट रखना न भूलें।
फ्रेंडशिप बैंड
बचपन में बिना फ्रेंडशिप बैंड के फ्रेंडशिप डे मानो पूरा ही नहीं होता था। इस दिन हर कोई अपने स्पेशल शख्स को अधिक स्पेशल फील कराने के लिए उसे बैंड जरूर बांधता था। हालांकि, वक्त के साथ-साथ ये रिवाज मानो खत्म ही हो गया है। ऐसे में आप एक बार फिर पुरानी यादों को ताजा कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने दोस्त के लिए एक पर्सनलाइज्ड बैंड तैयार करा सकते हैं।
किताब
अगर आपके दोस्त को किताबें पढ़ने का शौक है, तो आप उन्हें उनके मनपसंद लेखक की किताबें तोहफें में भेज सकते हैं। यकीनन ये उनके लिए बेहतरीन गिफ्ट होगा।
गिफ्ट करें सुकून के पल
अगर आपके दोस्त वर्किंग हैं या वे काम के चलते खुद के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं, तो आपके उन्हें कुछ सुकून के पल गिफ्ट कर सकते हैं। इसके लिए अपने दोस्तों के लिए आप एक स्पा सेशन बुक करा सकते हैं। ये अनोखा गिफ्ट उन्हें खुश करने का शानदार विकल्प साबित होगा।
गैजेट्स
इन सब के अलावा फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्त को कोई यूजफुल गैजेट्स भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें आप ईयरफोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच, फोन आदि को शामिल कर सकते हैं। ये सारे आइटम्स ऐसे हैं, जिन्हें वो जब भी इस्तेमाल करेंगे आपको याद जरूर करेंगे।