कहते हैं कि बच्चे का सबसे बड़ा सुपर हीरो उसके पापा होते हैं। पिता के इसी प्यार और सम्मान को सराहने के लिए हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father’s Day) सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल ये दिन 20 जून को मनाया जा रहा है। वहीं, अगर आप भी पिता से अपना प्यार जताना चाहते हैं और उन्हें खास महसूस कराना चाहते हैं, तो इस फादर्स डे उन्हें कुछ दिल छू लेने वाली कोट्स शेयर (Happy Father’s Day 2023 Wishes) कर सकते हैं। इन कोट्स को पढ़ने के बाद यकीनन उनके चेहरे पर बेहद प्यारी मुस्कान आ जाएगी। तो देर किस बात कि इन प्यारे मैसेज (Father’s Day Wishes) के जरिए अपने पापा को दें फादर्स डे की बधाई।
यहां पढ़ें फादर्स डे के कुछ प्यार भरे शुभकामना संदेश-
चुपके से 1 दिन रख आऊं,
सभी खुशियां उनके सिरहाने में
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया,
मुझे बेहतर इंसान बनाने में।
फादर्स डे की शुभकामनाएं!
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊंचाई है,
जिंदगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है।
हर दुख वो बच्चों का खुद पर सह लेते हैं,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं।
फादर्स डे की शुभकामनाएं!
पापा मिले तो मिला प्यार, मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार, मेरे पापा को मिले खुशियां अपार।
फादर्स डे की शुभकामनाएं!
मुझे रख दिया छांव में
खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है एक फरिश्ता
अपने पिता के रूप में।
फादर्स डे की शुभकामनाएं!
दुनिया में बहुत संघर्ष है, ये मैंने बड़े होकर जाना
जब बच्चा था, पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा।
फादर्स डे की शुभकामनाएं!
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं?
तोहफे में फूल दूं या गुलाबो का हार दूं?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं
फादर्स डे की शुभकामनाएं!
हजारों की भीड़ में भी पहचान लेते हैं,
पापा कुछ कहे बिना ही सब जान लेते हैं।
फादर्स डे की शुभकामनाएं!
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला।
फादर्स डे की शुभकामनाएं!