Happy Eid ul Fitr, Eid Mubarak Wishes 2020 Images, Status, Quotes, Messages: आज देशभर में ईद बड़े उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ईद यानी ईद-उल-फितर। इस्लाम धर्म में पवित्र रमजान के पूरे महीने रोजे अर्थात् उपवास रखने के बाद नया चांद देखने के अवसर पर ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है। यह रोजा तोड़ने के त्योहार के रूप में भी लोकप्रिय है। यह त्योहार रमजान के अंत और शव्वाल के पहले दिन मनाया जाता है जिसे आपसी प्रेम व भाईचारे को बढ़ाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। ईद की सुबह ईदगाह में नमाज पढ़ी जाती है। इसके बाद एक दूसरे के गले मिल लोग ईद मुबारक बोलते हैं। लोग एक दूसरे के घर जाकर मिलते हैं, जिससे उनके बीच अमन और शांति के साथ भाईचारे का भी रिश्ता और गाढ़ा होता है। इस्लाम के इस पाक दिन दीन-दुखियों को दान करने की भी परंपरा है। तो इस ईद आप अपने खास दोस्तों, रिश्तेदारों को सोशल मीडिया पर इन खास संदेशों, कोट्स, तस्वीरों और वॉलपेपर के जरिए विश करें। मुबारक़बाद दें।

1- सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
ईद मुबारक!

2- ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां,
ईद है ख़ुदा का एक नायाब तौफा,
और हम भी कहते हैं आपको
ईद मुबारक!

3- हमको, तुमको
सब को अपनी
मीठी-मीठी
ईद-मुबारक।

4-रात को नया चांद मुबारक़,
चांद को चांदनी मुबारक़,
फलक को सितारे मुबारक़,
सितारों को बुलंदी मुबारक़,
और आपको ईद मुबारक़!

5- जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई दुख और गम न हो,
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक

6- चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको।
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको।

7-तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही
आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।।
-ईद मुबारक

Live Blog

Highlights

    14:23 (IST)25 May 2020
    Eid Mubarak Wishes 2020: इस कोट्स के जरिए अपनों को दें बधाई

    तमन्ना आपकी सभी पूरी हो जाएं,

    हो आपका मुक्कदर इतना रोशन कि,

    आमीन कहने से पहले ही

    आपकी हर दुआ मंजूर हो जाए

    आपको दिल से ईद मुबारक

    13:50 (IST)25 May 2020
    Happy Eid ul Fitr 2020 Messages: दोस्तों से करें ये मैसेज शेयर

    ईद आई तुम न आए

    क्या मज़ा है ईद का,

    ईद ही तो नाम है

    इक दूसरे की दीद का

    ईद मुबारक 2020

    13:27 (IST)25 May 2020
    Eid Mubarak Wishes 2020 Shayari: ईद के मौके पर शेयर करें ये कोट्स

    जिन्दगी के सभी पल खुशियों से कम न हों,

    आप के लिए हर दिन ईद से कम न हो,

    ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो

    Happy Eid ul Fitr 2020

    12:55 (IST)25 May 2020
    Eid Mubarak Wishes 2020: ईद के लिए बेहतरीन कोट्स

    ईद का दिन है गले मिल लीजे 

    इख़्तिलाफ़ात हटा कर रखिए 

    - अब्दुल सलाम

    12:30 (IST)25 May 2020
    Eid Mubarak Wishes 2020 Quotes: अपनों को दें मुबारकबाद

    हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा

    मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा

    फना हो लब्ज़-ए-गम यही है दुआ

    बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा

    ईद मुबारक 2020

    11:52 (IST)25 May 2020
    Eid Mubarak Wishes 2020 Images: अपनों को दें मुबारकबाद

    ऐ रूठे हुए दोस्त मुझे इतना बता दे

    क्या मुझसे गले मिलने का अब मन नहीं होता

    बच्चों के तरह दौड़ के आ सीने से लग जा ये ईद का दिन है

    कोई दुश्मन नहीं होता

    ईद 2020 मुबारक!

    11:25 (IST)25 May 2020
    Eid Mubarak Wishes 2020: चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा

    चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा, 

    इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा,

    हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी, 

    यही अल्लाह से है, दुआ हमारी।

    ईद मुबारक

    10:50 (IST)25 May 2020
    Happy Eid ul Fitr 2020: आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक

    रात को नया चांद मुबारक,

    चांद को चांदनी मुबारक,

    फलक को सितारे मुबारक,

    सितारों को बुलन्दी मुबारक,

    और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक।

    10:15 (IST)25 May 2020
    Eid Mubarak Wishes 2020: आप सभी को ईद मुबारक।

    चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,

    धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,

    दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,

    हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको।

    आप सभी को ईद मुबारक।

    09:45 (IST)25 May 2020
    तुम्हें मुबारक हो ईद...

    सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल; 

    दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल; 

    चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत; 

    इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद। 

    ईद मुबारक

    09:30 (IST)25 May 2020
    ईद का त्योहार...

    सूरज की किरणें तारों की बहार; 

    चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार; 

    हर घड़ी हो ख़ुशहाल; 

    उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योहार। 

    ईद मुबारक!

    09:10 (IST)25 May 2020
    देखा हिलाल-ए-ईद तो...

    देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल

    वो आसमाँ का चाँद है तू मेरा चाँद है

    ईद मुबारक 2020

    08:50 (IST)25 May 2020
    फूलों को उसकी खुशबू मुबारक

    समुद्र को उसका किनारा मुबारक,

    चांद को सितारा मुबारक,

    फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,

    दिल को उसका दिलदार मुबारक,

    आपको और आपके परिवार

    को ईद का त्योहार मुबारक।

    08:31 (IST)25 May 2020
    ईद पर अपने खास को भेजें ये संदेश

    तुम बिन चाँद न देख सका टूट गई उम्मीद,

    बिन दर्पन बिन नैन के कैसे मनाएँ ईद।

    बेकल उत्साही

    08:10 (IST)25 May 2020
    Eid-ul-fitr 2020:ईद पर अपनों को भेजें ये संदेश

    ऐसा हो सब इंसान हों ख़ुश इतने,
    कि हर रोज़

    इक दूसरे से कहता फिरे
    ईद-ए-मुबारक

    -इदरीस बाबर

    07:45 (IST)25 May 2020
    ईद अब के भी...

    तुझ को मेरी न मुझे तेरी ख़बर जाएगी,

    ईद अब के भी दबे पाँव गुज़र जाएगी,

    -ज़फ़र इक़बाल

    07:24 (IST)25 May 2020
    आप सभी को ईद मुबारक...

    चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको, 
    धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको, 
    दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से, 
    हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको। 
    आप सभी को ईद मुबारक।

    07:04 (IST)25 May 2020
    Eid-ul-fitr 2020: ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा

    कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना,
    कोई तुम्हारे इतने नाज़ उठाए तो बताना,
    ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे,
    कोई हमारी तरह कहे तो बताना।।
    ईद मुबारक