Happy Eid al-Adha 2019 (Bakrid) Wishes Images, Status, Quotes, SMS, Messages, Photos, Pics: ईद-उल-अजहा (Eid Al Adha) यानी बकरीद (Bakrid) 12 अगस्त सोमवार के दिन मनाई जाएगी। यह मीठी ईद यानी ईद-उल-फितर के दो महीने बाद मनाई जाती है। इस्लामिक कैलेंडर की बात करें तो यह 12वें महीने धू-अल-हिज्जा की 10 तारीख को होती है। यानी रमजान महीना खत्म होने के करीब 70 दिन बाद मनाई जाती है। इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है। इस्लाम में गरीब, मजबूर और मजलूमों को मदद करने की बात कही गई है। इसलिए इस दिन बकरे की कुर्बानी देने के बाद उसके तीन हिस्से किए जाते हैं और उसमें से दो तिहाई हिस्सा जरूरतमंदों को बांटने की परंपरा है। सर्वधर्म समभाव में सभी एक दूसरे को ईद को मुकारकबाद कहते हैं और अब डिजिटल व मोबाइल युग में मैसेज, शायरी, फेसबुक, वाट्सएप्प स्टेटस और SMS भेजकर भी लोग एक दूसरे को बकरीद की बधाई दे रहे हैं। तो आइए आपके लिए भी हैं कुछ खास ईद मुबारक (Eid Mubarak) संदेश:
आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी
करदे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी
ईद का दिन आज आया
चलो मिलके करें यही वादा
कुरान की दिखाई सही राह पर हम चलेंगे सदा
ईद मुबारक!!


अल्लाह आपको खु़दाई की नेमतें दे
अल्लाह आपको और खुशियां अता करे
दुआ है हमारी आपके साथ
बकरा ईद पर आप और सबाब हासिल करें
ईद मुबारक!!

समंदर को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुश्बू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार को
ईद मुबारक!!

समंदर को किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को खुश्बू मुबारक
दिल को दिलदार मुबारक
और आपको ईद मुबारक!!

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम रहें तुमसे दूर
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद!!
बकरा ईद की मुबारकबाद से जुड़ीं और तस्वीरों के लिए क्लिक करें

