दीवाली या दीपावली पूरी दुनिया में रहने वाले हिंदुओं का खास त्योहार हैं। इसे वो बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं। ये भारत सहित नेपाल, मलेशिया, मॉरिशियस जैसे देशों में मनाया जाता है। ये अमस्या या नए चांद के दिन मनाया जाने वाला पर्व है। इस साल 30 अक्टूबर को दीवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। पांच दिनों के इस त्योहार की शुरुआत सर्दियों के मौसम के आगमन से होती है। धनतेरस से शुरू हुए त्योहार पांचवे दिन भाईदूज पर जाकर खत्म होते हैं। तीसरे दिन दीवाली होती है। जिसकी जगमगाहट से पूरा देश जगमगा उठता है। वहीं इसी दिन लोग अपनी खुशी का इजहार करते हुए ढेर सारे पटाखे छोड़ते हैं, दीये जलाते है और घर में लड़ियां लगाते हैं। इसी त्योहार के लिए लोग अपने घरों को साफ-सुथरा करके उसमें रंगोली बनाते हैं। इसके बाद दीये और मोमबत्तियां जलाई जाती हैं। फिर एक-दूसरे को दीवाली की शुभकामनाओं के साथ मिठाईयां, ड्राईफ्रूट्स, चॉकलेट, गिफ्ट्स आदि दिए जाते हैं। रात में मां लक्ष्मी और भगवान श्रीगणेश की पूजा करके घर में सुख समृद्धि की कामना के साथ ही विघ्नों को हरने की प्रार्थना की जाती है।
इस दीवाली आप अपने चाहने वालों को, करीबियों और रिश्तेदारों को इन मैसेजिस के जरिए दीजिए शुभकामनाएं।
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आए,
हर शहर यूं लगे मानों अयोध्या हो,
आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पे हम दीप जलाएं।
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार,
समेट लो सारी खुशियां,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार।
दीयो की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रौशन हो,
ऐसी आए झूम के ये दीवाली आपकी,
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो…!!!
वाट्सएप मैसेजिस
हर घर में हो उजाला, आए ना कभी रात काली,
हर घर में मने खुशियां, हर घर में हो दीवाली
दीए की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए,
दुआ है कि जो चाहो वो खुशी मंजूर हो जाए
हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का
जिंदगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का
प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़ियां
प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़ियां
प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईयां
खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां
आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक बधाईयां
साल भर पड़ोसियों को भले ही मुंह ना दिखाएं
पर दीवाली के दिन मिठाईयां खाने जरूर जाएं
फेसबुक मैसेजिस
दीवाली के दीपक जग-मगाए आपके आंगन में
सात रंग सजे इस साल आप के आंगन में
आया है ये त्योहार खुशियां लेके
हर खुशी सजे इस साल आपके आंगन में
रोशनी से हो रोशन हर लम्हा आप का,
हर रोशनी सजे इस साल आपके आंगन में
दुआ हम करते हैं आप सलामत रहें,
हर दुआ सजे इस साल आप के आंगन में…!
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन-रात व्यापार बढ़े इतना अधिक काम होगा,
घर-परिवार समाज में बनोगे सरताज, यही है हमारी आप के लिए,
दीवाली की ढेरों शुभकामनाएं
दीपावली का ये पावन त्योहार,
जीवन में लाये खुशियां आपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार!!
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल, इस दिवाली,
सबको प्यार से गले लगाना।
