28 अक्टूबर को धनतेरस के आगमन के साथ ही दिवाली के 5 दिन के त्योहार की शुरुआत हो जाएगी। धनतेरस के त्योहार को वैसे तो पूरे भारत में हिंदू समुदाय में मनाया जाता है पर बिजनेसमैन के लिए इस त्योहार का खास महत्व होता है, खासकर उन व्यापारियों के लिए जो सोने और चांदी का व्यापार करते हैं। व्यापारियों के लिए इस दिन से नया बिजनेस कैलेंडर शुरु होता है। ऐसी धार्मिक मान्यता है कि इस दिन लक्ष्मी जी घर आती हैं। कई जगह इस दिन अन्न की पूजा भी की जाती है जिनमें गेहूं, उरद, चना, मूंग और मसूर की भी पूजा होती है। इस त्योहार पर दोस्तों को, परिवार जनों को, कॉर्पोरेट दफ्तरों में अपने कर्मचारियों को उपहार देने की परंपरा भी है। इसके बाद दिवाली में कंपनी कर्मचारियों को बोनस भी देती है। कॉर्पोरेट कंपनियां अपने कर्मचारियों को गोल्डन ड्राई फ्रूट बास्केट, गोल्डन सिल्वर बाउल सेट और चांदी से बनीं चीजें दे सकते हैं। इसके अलावा कंपनियां कर्मचारियों को स्नैक्स भी गिफ्ट करती हैं। स्नैक्स के अलावा चॉकलेट भी कर्मचारियों को उपहार के तौर पर दी जा सकती हैं। दोस्तों और परिवार के लिए ऑक्सिडाइड पीपल की पत्ती, गणेश जी की प्रतिमा दे सकते हैं। इसके अलावा मार्बल ज्वैलरी बॉक्स भी एक अच्छा विकल्प है।

वीडियो: इस दिवाली ATM से मिलेंगे सोने के सिक्के; नहीं लगाना पड़ेगा बाज़ार का चक्कर

 

इन उपहारों के अलावा गोल्डन टर्टल भी उपहार में दिया जाता है। इसके अलावा फैन्सी लाइट वर्क भी उपहार के लिए एक अच्छा विकल्प है। त्योहार के इस सीजन में आप क्रॉकरी से बने सामान भी उपहार स्वरूप दे सकते हैं। क्रॉकरी के सामान आफिस के कर्मचारियों, परिवार जनों या दोस्तों को दिए जा सकते हैं।

Read Also:धनतेरस 2016 पूजा शुभ मुहूर्त: स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए इस तरह करें पूजा