Skin tightening face mask: आजकल लोग चेहरे से जुड़ी समस्याओं को लेकर बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं। सबसे ज्यादा लोग कम उम्र में फाइन लाइन्स और झुर्रियों की दिक्कत से परेशान हैं। दरअसल, फाइन लाइन्स और झुर्रियों की समस्या का एक बड़ा कारण है कोलेजन की कमी या कहें कि हाइड्रेशन की कमी का। ऐसे में इस फेस मास्क का इस्तेमाल करना आपके लिए कारगर तरीके से काम कर सकता है। आपको इन दो चीजों से यानी चिया सीड्स और चुकंदर फेस मास्क (Chia seeds beetroot face mask) बनाना है और अपनी स्किन के लिए इस्तेमाल करना है। तो, पहले जानते हैं इसे कैसे बनाएं और फिर जानेंगे इसके इस्तेमाल के फायदे।
कैसे बनाएं चिया सीड्स और चुकंदर फेस मास्क-How to make Chia seeds beetroot face mask
सामग्री
-चिया सीड्स
-एक कप छाछ
-एक चुकंदर काट लें
अब आपको करना ये है कि चिया सीड्स को एक कप छाछ के साथ भिगोकर रख लें और फिर इसमें चुकंदर काटकर मिला लें। इसके बाद सबको मिक्स करके पीस लें और फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें और फिर स्क्रब करते हुए चेहरा वॉश कर लें।
चिया सीड्स और चुकंदर फेस मास्क के फायदे-Chia seeds beetroot face mask
स्किन हाइड्रेटर हैं दोनों
चिया सीड्स में विटामिन ई, जिंक और नियासिनमाइड जैसे जरूरी पोषक तत्व होते हैं, जो त्वचा की मरम्मत करते हैं और इनके रखरखाव को बढ़ावा देते हैं। ये पोषक तत्व नमी बनाए रखते हैं और बाहरी तनावों से रेडिकल डैमेज और फाइन लाइन्स को होने से रोकते हैं। इसके अलावा चुंकदर स्किन में कोलेजन बूस्टर की तरह काम करता है और इसकी बनावट को बेहतर बनाने में मदद करता है।
ग्लोइंग स्किन पाने में मददगार
ग्लोइंग स्किन पाने में चिया सीड्स और चुकंदर बड़ी तेजी से काम करते हैं। दरअसल, दोनों के कण स्किन में अंदर तक जाकर फाइन लाइन्स को कम करते हैं और फिर रेडिकल डैमेज से बचाते हैं। इतना ही नहीं ये डेड सेल्स का सफाया करते हैं और फिर बेजान त्वचा में जान लाते हैं। इससे आपको एक निखरी हुई ग्लोइंग स्किन पाने में मदद मिलती है। तो घर पर बनाएं ये फेस मास्क और एक खूबसूरत स्किन पाने के लिए इसका इस्तेमाल जरूर करें।