कोबरा सांप की एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो गई है। जी हां, दक्षिण चीन में एक सर्प पालन केंद्र के मालिक ने दो फन वाले कोबरा को नान्निंग चिड़ियाघर के हवाले कर दिया है। इस कोबरा का जन्म 10 दिन पहले यूलिन में स्नेक फॉर्म में हुआ था।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह कोबरा 20 सेंटीमीटर लंबा है और अपनी केंचुली भी उतार चुका है। अभी तक दो मुंह वाले रैट स्नेक का 20 वर्ष तक जीने का रिकॉर्ड है।

वीडियो में देखें यह दो फन वाला कोबरा सांप…

आपको इस बात की जानकारी होगी कि चीन में जहरीले सांपों को पाला जाता है। इसके लिए कई जगहों पर लोगों ने फार्म भी बनाए हैं। इन सांपों की चमड़ी से बैग बनाए जाते हैं, इसके अलावा दवाइयों के लिए भी इन सांपों का उपयोग किया जाता है।