Jingle Bell Song Meaning: ‘क्रिसमस’ शब्द सुनने भर से लोगों के दिमाग में सफेद बर्फीली दाढ़ियों, मोटा चश्मा और रेड एंड व्हाइट कपड़े वाले सैंटा क्लॉज की इमेज उभरने लगती है। इसके साथ ही दिमाग में ‘जिंगल बेल’ सॉन्ग की धुन भी चल रही होती है। इतना ही नहीं, 25 दिसंबर के दिन बाजारों में गिफ्ट शॉप्स से लेकर कई अलग-अलग जगहों पर और क्रिसमस की पार्टी में भी ‘जिंगल बेल’ सबसे अधिक प्ले किया जाने वाला सॉन्ग बनता है। हर ओर लोग इस गाने को गुनगुनाते, इसपर थिरकते नजर आ जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि ये जिंगल बेल सॉग कब सैटां क्लॉज और क्रिसमस की पहचान बना और इसका मतलब क्या है?

Merry Christmas 2023 Wishes Images, Quotes, Greetings: Download and Send

अगर नहीं, तो इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बता रहे हैं, साथ ही जानेंगे इस गाने से जुड़ी और भी कुछ रोचक बातें-

कैसे हुआ इतना फेमस?

दरअसल, जो गाना क्रिसमस के मौके पर हर पार्टी की शान बनता है, असल में उसका क्रिसमस से कोई कनेक्शन ही नहीं है, न ही इस गाने में किसी भी जगह क्रिसमस का जिक्र किया गया है। इससे अलग जिंगल बेल, एक थैंक्सगिविंग सॉग है, जिसे साल 1850 में जेम्स पियरपॉन्ट नाम के म्युजिक डायरेक्टर ने लिखा था और साल 1857 में ये गीत सबसे पहले आम दर्शकों के सामने गाया गया था।

इतना ही नहीं, इस गाने का ओरिजिनल नाम भी जिंगल बेल नहीं है। जेम्स पियरपॉन्ट ने गाने को ‘वन हॉर्सओपन स्लेई’ नाम दिया था और शुरुआत में इसे इसी नाम से जाना जाता था। बाद में साल 1890 से ये गाना बहुत मशहूर होता चला गया और इसी दौरान गाने को क्रिसमस सॉग के रूप में गाया जाने लगा।

क्या है जिंगल बेल का मतलब?

बता दें कि इस शब्द को कोई खास मतलब नहीं है। इससे अलग जब जेम्स पियरपॉन्ट का गाना धीरे-धीरे क्रिसमस पार्टी की शान बन गया और गाने में क्रिसमस का जिक्र न होते हुए भी इसके बिना ये त्योहार अधूरा लगने लगा, तब इसका नाम ‘वन हॉर्सओपन स्लेई’ से बदलकर जिंगल बेल रख दिया गया। दरअसल, सैंटा क्लाज के हाथ की घंटी उनके आने की सूचना देती है, ऐसे में क्योंकि इस गाने को क्रिसमस से जोड़कर देखा जाने लगा था, तो इसे जिंगल बेल टाइटल दे दिया गया।

आज जिंगल बेल सॉग के कई वर्जन बन गए हैं। साथ ही कई बार हालीवुड और बालीवुड की फिल्मों में भी इनके अलग-अलग वर्जन का इस्तमाल किया गया है।

यहां पढ़ें हिंदी लिरिक्स

डैशिंग थ्रू द स्नो
इन अ वन हॉर्सओपन स्लेई,
ओ द फ़ील्ड्स वी गो
लाफिंग आल दा वे
बैल्स ओन बॉब टेल्स रिंग
मेकिंग स्पिरिट्स ब्राइट
वट फन इट इस टू लाफ एंड सिंग
अ स्लायिंग सोंग टूनाईट

ओ, जिंगल बैल्स, जिंगल बैल्स
जिंगल आल दा वे
ओ वट फन इट इस टू राइड
इन अ वन हॉर्सओपन स्लेई
ओ, जिंगल बैल्स, जिंगल बैल्स
जिंगल आल दा वे
ओ वट फन इट इस टू राइड
इन अ वन हॉर्सओपन स्लेई

अ डे और टू अगो
आई थॉट आईड टेक अ राइड
एंड सून मिस फैनी ब्राइट
वाज़ सीटेड बाय माय साइड
दा हॉर्स वाज़ लीन एंड लैंक
मिस्फोरच्यून सीम्ड हिज़ लौट
वी गोट इनटू अ ड्रिफटीड बैंक
एंड दैन वी गोट अप्सौट

ओ, जिंगल बैल्स, जिंगल बैल्स
जिंगल आल दा वे
ओ वट फन इट इस टू राइड
इन अ वन हॉर्सओपन स्लेई
ओ, जिंगल बैल्स, जिंगल बैल्स
जिंगल आल दा वे
ओ वट फन इट इस टू राइड
इन अ वन हॉर्सओपन स्लेई।