9 फरवरी को हर साल चॉकलेट डे सेलिब्रेट किया जाता है। यह वेलेंटाइन डे से 5 दिन पहले मनाया जाता है। इस खास दिन लोग एक-दूसरे से अपनी भावनाएं साझा करते हैं। पश्चिमी देशों के साथ-साथ भारत में भी वेलेंटाइन वीक का अच्छा खासा क्रेज देखने को मिलता है। यह वीक तीसरी शताब्दी में रोम के राजा क्लॉडियस के विरोध का दिन भी है। क्योंकि राजा ने 14 फवरवरी को वेलेंटाइन (संत का नाम) को फांसी दी थी जिसने उसके खिलाफ जाकर राज्य के सैनिकों की शादी कराई दी थी। तभी से वेलेंटाइन की याद में प्रेमी जोड़े इस दिन को उनके नाम से सेलिब्रेट करने लगे।बाद में मोबाइल फोन और इंटरनेट प्रसार से जानकारी बढ़ी और इसके साथ-साथ ऐसे त्योहारों को सेलिब्रेट करने का क्रेज भी बढ़ा है। जो कपल्स एक-दूसरे से दूर होते हैं वे फेसबुक, व्हॉट्सएप और बाकी सोशल मीडिया प्लेफॉर्म के जरिए संदेश भेजकर विश करते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर को खास अंदाज में विश करना चाहते हैं तो यहां लिखे मैसेज, ग्रीटिंग्स और वॉट्सएप इमेज से चॉकलेट डे विश कर सकते हैं।
दिल हमारा Chocolate की तरह नाजुक,
तुम उसमे Dry Fruits का तड़का,
लाइफ होगी Fruit & Nuts जैसी,
अगर मिल जाए Girlfriend तेरे जैसी।
Happy Chocolat-Day
मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए,
तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जुनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए।
मीठा इंतजार और इंतजार से भी दिलबर मीठा,
मीठा दिलबर और दिलबर से भी प्यार मीठा…
मीठा प्यार और प्यार से भी मीठी आपकी मोहब्बत…!
आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ …
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ..
कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में…
आज तो हमे अपने गले से लगाओ।
Happy Chocolat-Day
