आज के दिन पूरा विश्व मदर्स डे मना रहा है। आज का दिन मां के लिए खास होता है। मां शब्द को इस दुनिया में सबसे खूबसूरत माना जाता है। मां इस दुुनिया में अपने कर्तव्यों और पालन-पोषण के लिए सबसे वफादार मानी जाती है। आज दुनियाभर में मदर्स डे मनाया जा रहा है। इस दिन मां के प्रेम, त्याग और प्यार को याद किया जाता है। मां एक मां अपने बेटे/बेटी से कितना प्यार करती है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। मां के लिए सबसे बड़ी खुशी इसी में होती है कि उसका बेटा खुश रहे। हमारी तरक्की से अगर सबसे ज्यादा किसी को खुशी होती है तो वो है हमारी मां। यदि हम असफल भी हो जाते हैं तो भी मां का साया हमारे ऊपर बना रहता है। मां के प्यार से हमें इस बात का भरोसा रहता है कि हम एक दिन जरूर सफल होंगे। ऐसे में मदर्स डे के मौके पर हम अपनी मां को यह बता सकते हैं कि वह हमारे लिए कितनी खास हैं।
हम इस दिन इस बात का प्रण ले सकते हैं कि हमेशा हम उनकी सेवा करेंगे और उनको कभी कोई दुख नहीं देंगे। आज हम मदर्स डे के मौके पर कुछ बेहतरीन तस्वीरें लेकर आए हैं। इन तस्वीरों के जरिए आप बेहद ही खूबसूरत अंदाज में मदर्स डे सेलिब्रेट कर सकते हैं।


