कैंसर जैसी गंभीर समस्या का शिकार देशभर में कई लोग बन जाते हैं और कई बार उन्हें इसका पता भी नहीं लगता। एक्सपर्ट्स का मानना है कि लोगों के इसके लक्षणों के बारे में कम जानकारी होती है। कई बार लोग कैंसर की चपेट में आ जाते हैं क्योंकि वे इस बीमारी के लक्षणों को नहीं समझ पाते। ऐसे में इसके लक्षणों को समझना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं कैंसर के लक्षणों के बारे में।

पेशाब में खून- पेशाब में खून आना कई गंभीर बीमारियों का लक्षण हो सकता है जिनमें से एक कैंसर भी है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर पेशाब में खून आना ब्लाडर या किडनी कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। वहीं पेशाब में सिर्फ खून नहीं आता। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर पेशाब का रंग हल्का लाल या गुलाबी हो तो भी वह पेशाब में खून आने के लक्षण के बराबर ही है जो एक गंभीर समस्या है।

वजन घटना- अगर आपकी दिनचर्या में कोई बदलाव नहीं हुए हैं लेकिन आपका वजन अचानक से घटना शुरू हो गया है और आप जरूरत से ज्यादादुबले होते जा रहे हैं तो जरूर ध्यान देने की बात है। एक्सपर्ट्स का मानना गै कि यह लक्षण युवाओं या व्यस्कों में देखने को ज्यादा मिलता है।

महिलाओं के लिए गंभीर समस्या- एक्सपर्ट्स का मानना है कि मासिक चक्र के बाद भी अगर खून का रिसाव बंद नहीं होता तो महिलाओं को इस पर खास ध्यान देने की जरूरत है। यह सरवाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।

गांठ- कभी भी अगर शरीर के किसी भी हिस्से में गांठ बन जाए तो उस पर जरूर ध्यान दें। हालांकि हर गांठ खतरनाक नहीं होती. महिलाओं के लिए स्तन में गांठ होना स्तन कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। गांठ होने पर तुरंक अपने डॉक्टर से सलाह लें।

दर्द- कई कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का मानना है कि दर्द अगर ज्यादा समय के लिए बना रहे, तो वह कैंसर भी हो सकता है। हालांकि इसका मतलब यह नहीं की दर्द हो रहा है तो आपको कैंसर ही होगा। उदाहरण के सिर में दर्द होने का मतलब यह नहीं कि आपको ब्रेन कैंसर हो सकता है। अगर दर्द काफी समय से है तो अपने डॉक्टर से तुरंत सलाह लें और इलाज कराएं।

घाव- हमारा शरीर अपने घाव भर लेता है लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो आप तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। यह दिखने में जितनी गंभीर नहीं लगती उससे ज्यादा गंभीर बीमारी हो सकती है।