आखिर बुलेटप्रूफ फर्नीचर कोई क्‍यों खरीदेगा? शुरू शुरू में भले ही ये सवाल आपके मन में आए, लेकिन हकीकत यही है कि बीते कुछ सालों में अमेरिका में इनकी डिमांड काफी बढ़ गई है। इन फर्नीचरों को बनाने वाली एक बड़ी कंपनी osdinshield ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, ”हर रोज होने वाले गन अटैक के बीच यह दुनिया बेहद खतरनाक हो गई है। अक्‍सर बेतरतीब लेकिन जानलेवा तरीके से होटलों, रेस्‍तरां, शॉपिंग मॉल्‍स, म्‍यूजियम, स्‍कूलों और घरों को निशाना बनाया जा रहा है। वे जगह जहां लोग आराम से रहते हैं। हम फर्नीचर में बैलिस्‍ट‍िक मटीरियल का इस्‍तेमाल करके हम लोगों को सुरक्षित करने के काम में लगे हुए हैं।”

bulletproof furniture (6)
(Source: safetysecurity.co)

सोफे की कीमत साढ़े पांच लाख रुपए से ज्‍यादा
हाल के सालों में हेराक्‍लीज, एस्‍पेटो, ओस्‍डीन समेत कई कंपनियां सामने आई हैं, जो इस तरह के बुलेटप्रूफ फर्नीचर बनाती हैं। इन फर्नीचरों का इस्‍तेमाल न केवल हथियारों को स्‍टोर करने में होता है, बल्‍क‍ि किसी हमले की स्‍थ‍िति में इन्‍हें गोलियों से बचने के लिए ढाल की तरह इस्‍तेमाल किया जा सकता है। इनकी कीमत आम फर्नीचर के मुकाबले दोगुनी होती है। मसलन ओडस्‍डीन शील्‍ड के एक सोफे की कीमत करीब 9 हजार डॉलर यानी पांच लाख सत्‍तर हजार रुपए के करीब है।

bulletproof furniture (4)
(Source: safetysecurity.co)

बेड बंकर से काउचबंकर तक
हीराक्‍लीज कंपनी के सोफे इतने हल्‍के होते हैं कि इन्‍हें आसानी से उठाया जा सके और किसी जरूरत के वक्‍त में इसकी आड़ ली जा सके। सोफे को बनाने में बुलेटप्रूफ मटीरियल का इस्‍तेमाल किया जाता है। हीराक्‍लीज कंपनी बुलेटप्रूफ बेड भी बनाती है। इन बेड में सेफ भी होते हैं। इन्‍हें बेड बंकर भी कहते हैं। इनमें न केवल हथियार छिपाए जा सकते हैं, बल्‍क‍ि जरूरत पड़ने पर ये गोलियों को रोकती भी हैं। हीराक्‍लीज कंपनी बेड बंकर के अलावा काउचबंकर, टेबलबंकर, क्‍लॉजेट बंकर यहां तक कि ट्रंक बंकर भी बनाती है। इस बिजनेस से जुड़े लोग बताते हैं कि पूरे के पूरे कमरे को भी बुलेटप्रूफ बनवाया जा रहा है। मसलन 400 वर्ग फीट के कमरे को बुलेटप्रूफ बनाने में 5 से दस हजार डॉलर का खर्च आता है। सरकारी इमारतों पर बढ़ते हमलों की वजह से भी इस तरह के फर्नीचर की डिमांउ बढ़ी है।

बुलेटप्रूफ फर्नीचर की तस्‍वीरें देखने के लिए यहां क्‍ल‍िक करें 

bulletproof furniture (9)
(Source: safetysecurity.co)