Isha Ambani-Anand Piramal Wedding: आज (12 दिसंबर, 2018) भारत के सबसे मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी बिजनेसमैन आनंद पीरामल से होने जा रही है। वैसे तो इस साल कई बड़ी हस्तियां शादी के बंधन में बंध गई हैं। जिनमें प्रियंका चोपड़ा – निक जोनास और दीपिका पादुकोण – रणबीर सिंह की जोड़ी भी शामिल है। लेकिन सभी की नजरें ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की शादी पर टिकी हुई हैं। इससे पहले उदयपुर में इनकी प्री वेडिंग सेरेमनी में उमड़ी हस्तियों ने सभी का ध्यान खींचा था। इस शादी की हर बड़ी बात से लेकर छोटी चीजें भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। शादी के डेकोरेशन पर ही लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। अब बताया जा रहा है कि शादी में हाथ पोंछने वाले नैपकीन भी लाखों की कीमत के हैं, जिन्हे बॉलीवुड के फेमस डिजायनर ने डिजाइन किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाथ पोंछने वाले नैपकीन मशहूर डिजायनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किए हैं। बताया जा रहा है कि ईशा की शादी में पूरे डेकोरेशन की जिम्मेदारी मनीष मल्होत्रा को दी गई है। वहीं ईशा अंबानी की शादी के लिए डिजाइन किए गए उनके इन नैपकिन की कीमत भी लाखों में बताई जा रही है।

बता दें कि मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए गए आउट फिट की कीमत लाखों में होती है। प्रियंका और दीपिका ने अपनी शादी और रिसेप्शन के लिए सब्यसाची, अबू जानी और संदीप खोसला जैसे डिजाइनर्स को अपने ब्राइडल आउटफिट डिजाइन करने के लिए चुना था। वहीं अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ईशा अंबानी भी अपनी शादी में डिजायनर मनीष मल्होत्रा के आउटफिट में नजर आ सकती है।

नैपकीन की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

[bc_video video_id=”5977674588001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

आपको बता दें कि ईशा अंबानी के होने वाले पति आनंद पीरामल अरबपति बिजनेसमैन अजय पीरामल के बेटे हैं। 33 साल के आनंद ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रैजुएशन की पढ़ाई की है। आनंद पीरामल, परीमाल ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। वो पीरामल ग्रुप के रियल स्टेट बिजनेस को संभालते हैं। आनंद ने अपना फैमिली बिजनेस पीरामल ग्रुप ज्वाइन करने से पहले पीरामल ईस्वास्थ्य स्टार्ट अप शुरू किया था।