आज यानी 30 अगस्त को बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। ऐसे में इस त्योहार को मनाने वाली बहनों ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस दिन खासतौर पर महिलाएं सबसे खूबसूरत दिखने के लिए अमूमन हर कोई कोशिश करती हैं। इसके लिए वे नए कपड़े, मैकअप, इयररिंग आदि हर चीज के बारे में पहले ही सोच लेती हैं। हालांकि, अधिकतर महिलाएं हेयर स्टाइल को लेकर कंफ्यूज रहती हैं।
वहीं, अगर ड्रेसिंग स्टाइल के मुताबिक हमरा हेयर स्टाइल न हो तो सारा मजा किरकिरा हो जाता है। इसी कड़ी में यहां हम आपको कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के हेयर स्टाइल दिखाने जा रहे हैं, जिनसे टिप्स लेकर आप भी तैयार हो सकती हैं।
अनन्या पांडे
अगर आपको सिंपल लेकिन क्लासी लुक पसंद है, तो आप अनन्या पांडे से इंस्पायरिंग हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इस त्योहार पर अधिकतर महिलाएं थनिक वियर ही चुनती हैं, इस तरह की ड्रेस पर ये हेयर स्टाइल खूब जचने वाला है।
जान्हवी कपूर
नेचुरल लुक के लिए आप बालों को हल्के कर्ल कर जान्हवी कपूर की तरह वेवी हेयर स्टाइल को अपना सकती हैं। ये भी थनिक वियर पर काफी सूट करने वाला है।
कटरीना कैफ
अगर आपके बाल छोटे हैं, तो आप उन्हें स्ट्रेट करके खुला ही छोड़ सकते हैं। ये हेयर स्टाइल भी एथनिक वियर पर काफी जचने वाला है।
कियारा आडवाणी
साड़ी के साथ कियारा आडवाणी का ये हेयर स्टाइल परफेक्ट रहने वाला है। ये आपको एक इंडो वेस्टर्न लुक देगा।
मृणाल ठाकुर
सलवार सूट पर मृणाल ठाकुर का ये हेयर स्टाइल अपनाकर आप बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं। इस तरह लगाया गया बालों में गजरा आपको एकदम यूनीक और फ्रैश लुक देगा।