टीवी के सबसे कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस का 17वां सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। कुछ ही देर में शो को उसका विनर मिल जाएगा। शो के फाइनलिस्ट में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra), मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui), अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और अरुण माशेट्टी (Arun Mashetty) ने अपनी जगह बनाई हुई है। हालांकि, इनमें भी सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड्स में अभिषेक कुमार का नाम टॉप 3 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि अभिषेक कुमार टॉप 2 में भी अपनी जगह बना सकते हैं। हालांकि, शो से अलग यहां हम आपको अभिषेक की पर्सनल लाइफ और उनकी नेट वर्थ के बारे में बता रहे हैं।
कौन हैं अभिषेक कुमार?
बता दें कि अभिषेक कुमार एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थे। सोशल मीडिया से मिली पॉपुलैरिटी के बाद उन्होंने छोटे पर्दे की दुनिया में कदम रखा। अभिषेक ने टीवी के फेमस शो ‘उड़ारियां’ में अहम किरदार निभाया। इसके साथ ही उनका अपना खुदका एक यूट्यूब चैनल भी है। यूट्यूब पर अभिषेक के 978K से अधिक सब्सक्राइबर हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर एक्टर को 3.4M लोग फॉलो करते हैं। इससे अलग अभिषेक कई म्यूजिक एल्बम में भी काम कर चुके हैं। साल 2018 की उनकी वीडियो ‘यह प्यार नहीं तो क्या है’ और ‘तेरी हो लें दे’ को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था।
कितनी है नेट वर्थ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक कुमार की नेट वर्थ लगभग 2 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। वहीं, उनकी इनकम का मेन सोर्स एक्टिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट है। एक्टर को कारों और बाइक्स में भी बेहद दिलचस्पी है और इसी के चलते उनके पास कई शानदार सवारी हैं।
बिग बॉस के लिए ले रहे हैं इतनी फीस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 17 के लिए अभिषेक हर हफ्ते 5 लाख रुपये बतौर फीस चार्ज कर रहे हैं। अब, देखना ये होगा कि शो में वे कितना और आगे जाने वाले हैं।