प्रदूषण और शरीर में पोषक तत्वों की कमी की वजह से बाल झड़ने शुरू होते हैं। इसके अलावा बालों में डैंड्रफ भी हेयर फाल की समस्या को बढ़ाता है। बाजार में इन समस्याओं से निपटने के लिए तमाम प्रोडक्ट्स मौजूद हैं लेकिन अगर आप बिना किसी साइड इफेक्ट्स के बालों की प्रॉबल्म्स से छुटकारा पाना चाहते हैं तो प्राकृतिक नुस्खों की ओर रुख कीजिए। ये बेहद सुरक्षित होते हैं और प्राकृतिक तरीके से बालों को रिपेयर करने का काम करते हैं। इन्हीं नुस्खों में शामिल है हल्दी। पोषक तत्वों से भरपूर हल्दी हर घर में पाई जाती है। कुछ तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके हल्दी को बालों की तमाम समस्याओं का समाधान बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि वे तरीके क्या हैं-
ड्रैंडफ रोकने के लिए – हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जो डैंड्रफ से होने वाली खुजली को कम करने में मदद करते हैं। हल्दी और ऑलिव ऑयल का मिश्रण स्कैल्प पर लगाएंगे तो डैंड्रफ से छुटकारा मिल सकता है। इस नुस्खे को बनाने के लिए हल्दी और ऑलिव ऑयल को समान मात्रा में मिला लें और बालों को धोने से 20 मिनट पहले इसे लगाएं। 20 मिनट बाद शैम्पू कर लें।
बाल झड़ना रोकने के लिए – तनाव, हार्मोनल डिसऑर्डर और सही पोषक तत्व नहीं मिलने की वजह से झड़ने वाले बालों को बचाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। हल्दी में कर्कुमिन नाम का तत्व पाया जाता है जो बालों को झड़ने से रोकता है। इसके लिए हल्दी, दूध और शहद को मिलाकर स्कैल्प पर मसाज करें। इससे बाल झड़ने की समस्या कम हो जाती है।
बालों को रंगने के लिए – हल्दी का इस्तेमाल बालों को नेचुरली डाई करने के लिए भी किया जा सकता है। इसके लिए 75 प्रतिशत पानी में 25 प्रतिशत हल्दी और चुटकी भर नमक मिला लें। मिश्रण ठंडा हो जाने पर बालों की जड़ों पर लगाएं।
स्कैल्प की समस्याओं के लिए – स्कैल्प से जुड़ी तमाम समस्याओं के लिए हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है। स्कैल्प पर खुलजी, बाल पतले होना और सूजन की समस्या होती है। साथ ही फंगल इंफेक्शन की वजह से बाल झड़ने लगते हैं। इसके लिए हल्दी को स्कैल्प पर लगाकर जलन को कम किया जा सकता है।
