गर्मियों में बालों के साथ कई तरह की समस्याएं होती हैं। प्रदूषण की वजह से बाल रूखे होकर टूंटने लगते हैं। ज्यादा पसीना होने की वजह से बालों से बदबू आना तथा कमजोर होकर टूटना भी इन दिनों एक आम समस्या है। ऐसे में इन सबसे निजात पाने के लिए लोग तमाम बाजारू प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स केमिकल्स के इस्तेमाल से बनाए जाते हैं। ऐसे में बालों की सेफ्टी के लिए सही नहीं हो सकते। बालों की इन समस्याओं को सुलझाने के लिए प्राकृतिक तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसा ही एक तरीका है कि आप बेकिंग सोडा की मदद से घर पर ही शैंपू बनाकर इस्तेमाल करें। बेकिंग सोडा में बालों के रूखेपन, पसीने, गंदगी आदि को दूर करने की क्षमता होती है। साथ ही यह इन्फेक्शन के खतरे का भी इलाज है। तो चलिए, जानते हैं कि बेकिंग सोडा शैंपू कैसे बनाते हैं –

बेकिंग सोडा शैंपू बनाने के लिए क्या चाहिए – इसे बनाने के लिए आपको सिर्फ बेकिंग सोडा, एप्पल साइडर वेनेगर और पानी की जरूरत पड़ेगी।

कैसे बनाएं शैंपू – शैंपू बनाने के लिए सबसे पहले एक प्याले में आधा कप बेकिंग सोडा डालें और उससे तीन गुना अधिक मात्रा में पानी डालकर मिलाएं। इसे आप एक स्प्रे बॉतल में भर लें। इसके बाद प्याले में एप्पल साइडर वेनेगर और उससे 4 गुना अधिक मात्रा में पानी डालकर मिलाएं। इसमें कुछ बूंदें लेवेंडर एसेंशियल ऑयल डालकर मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लें।

कैसे करें इस्तेमाल – बेकिंग सोडा शैंपू इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले बालों को हल्का गीला कर लें। बालों पर स्प्रे बोतल से इस शैंपू का छिड़काव करें और हाथों से अच्छी तरह से स्कैल्प और बालों पर मालिश करें। 10 मिनट बाद बालों को साधारण पानी से धो लें। इसके बाद एप्पल साइडर वेनेगर के मिश्रण को बालों पर कंडीशनर की तरह लगाएं। 5 मिनट बाद बालों को हल्के गर्म पानी से धो लें।

क्या होते हैं फायदे – बेकिंग सोडा बालों से तेल अवशोषित कर लेता है और ऑयली बालों और ऑयली स्कैल्प की समस्या से निजात दिलाता है। साथ ही इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं इसलिए यह शैंपू फंगल
इंफेक्शन और रुसी की समस्या से बचाता है। इसके अलावा बेकिंग सोडा शैंपू बालों से पसीने की बदबू मिटाता है और बालों को खूशबूदार बनाता है।