खूबसूरत दिखना हर किसी की ख्वाहिश होती है। इसके लिए हर कोई तमाम तरह के उपाय आजमाते हैं। खूबसूरती बढ़ाना और उसे बरकरार रखना एक बड़ी चुनौती है। अपने चेहरे की ताजगी को अगर लंबे समय तक बरकरार रखने की इच्छा है तो आप टमाटर का इस्तेमाल फेस पैक बनाने के लिए कर सकती हैं। चेहरे पर ग्लो लाने के लिए टमाटर का इस्तेमाल बहुत ही जल्दी अपना असर दिखाना शुरू कर देता है। टमाटर में लाइकोपीन नाम का तत्व पाया जाता है, जो स्किन के लिए काफी लाभदायक होता है। इसके अलावा इसमें फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, पोटैशियम और आयरन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। टमाटर एक प्राकृतिक ब्यूटी ट्रीटमेंट की तरह काम करता है।
आज हम आपको टमाटर से बनाए जाने वाले उन फेस पैक्स के बारे में बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल आपकी खूबसूरती को बढ़ाने में मददगार है-
ऑलिव ऑयल और टमाटर – ऑलिव ऑयल और टमाटर का फेस पैक आसानी से बनाया जा सकता है। इसके लिए टमाटर के पल्प में एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। सूख जाने के बाद चेहरा धो लें। यह चेहरे से दाग-धब्बों को हटाने तथा तुरंत निखार देने का काम करता है।
एलोवेरा और टमाटर – एलोवेरा के स्किन बेनेफिट्स के बारे में सभी जानते हैं। 1 चम्मच एलोवेरा के पल्प में 1 चम्मच टमाटर मिलाएं और इनका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। बाद में पानी से धो लें। यह चेहरे से डार्क सर्कल्स को दूर करने के साथ-साथ डार्क स्पॉट्स भी दूर करता है।
टमाटर और दही – दो चम्मच टमाटर का गूदा, एक चम्मच दही, एक चम्मच नींबू, आधी चुटकी हल्दी और एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। इससे आंखों के नीचे की झाईं दूर हो जाती है।
टमाटर और शहद – एक टमाटर, दो चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे तथा गर्दन पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। इससे चेहरे पर ग्लो आने के साथ-साथ दाग-धब्बे भी दूर होते हैं।
