गर्मी का मौसम है तो पसीना तो होगा ही और जब पसीना होगा तो बदबू आएगी ही। यूं तो पसीने की अपनी कोई बदबू नहीं होती लेकिन हमारी त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया के संपर्क में आने के बाद इनमें से दुर्गंध आने लगती है। लोग इससे निजात पाने के लिए खुश्बूदार पाउडर या परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप पसीने की दुर्गंध से पूरी तरह से छुटकारा पाना चाहते हैं नींबू-पानी, गुलाबजल, दही, बेंकिग, सोडा से बनने वाले कुछ घरेलू नुस्खे इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। आज हम आपको मशहूर ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के सुझाए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने वाले जिनसे आप पसीने की दुर्गंध से पूरी तरह छुटकारा पा सकते हैं।
बेकिंग सोडा – बेकिग सोडा, पानी तथा नींबू रस को मिलाकर पेस्ट बना लें तथा इस पेस्ट को अंडर आर्म्स में 10 मिनट तक लगाकर ताजे पानी से धो लें। इससे पसीने की बदबू को रोकने में मदद मिलेगी। इसके अलावा बेंकिग सोडा तथा टैलकम पाउडर का मिश्रण बना कर इसे अंडर आर्म्स तथा पांवों पर 10 मिनट तक लगाने के बाद ताजे पानी से धो दें। इससे भी पसीने की समस्या से निजात मिलेगी।
पुदीना – नहाने के टब के पानी में फिटकरी तथा पुदीने की पत्तियों को डालकर नहाने से भी शरीर में ठंडक तथा ताजगी का अहसास होता है तथा पसीने समस्या से छुटकारा मिलता है।
टी ट्री ऑयल – दो बूंद टी ट्री ऑयल तथा दो चम्मच गुलाबजल मिलाकर इस मिश्रण को काटनवूल की मदद से अंडरआर्म्स में लगाने से पसीने की समस्या से निजात मिलती है।
बालों का पसीना – बालों के पसीने की दुर्गंध को रोकने के लिए एक कप पानी में गुलाब जल तथा नींबू रस मिलाकर बाल धोएं। इससे पसीने की बदबू खत्म हो जाएगी।
नीम की पत्तियां – अपने वाथटब में नीम की पत्तियों को रात में साफ करके डाल दें तथा इस पानी से नहाएं। इससे पसीने की दुर्गंध के अलावा त्वचा के संक्रमण को रोकने में भी मदद मिलती है।
रगड़कर नहाएं – शरीर को रगड़कर ताजे पानी से नहाने से शरीर से गंदगी, दुर्गंध तथा रोग के कीटाणु का सफाया हो जाता है। यह पसीने की दुर्गंध से छुटकारा पाने का सबसे आसान उपाय है।
कच्चा आलू – पसीने की दुर्गंध वाले शरीर के हिस्सों पर कच्चे आलू के स्लाइस रगड़ने से भी पसीने की दुर्गंध से छुटकारा मिलता है।
