बालों में लगाए जाने वाले जैल में कैटीऑनिक पॉलीमर होते हैं जो पॉजिटिव चार्ज के जरिए बालों को एक ही अवस्था में रखने का काम करते हैं। इससे आपके बाल घंटों तक उसी अवस्था में रहता है जैसा आप उसे रखना चाहते हैं। आज के समय में हर उम्र-वर्ग के लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। यह आपके बालों को स्टाइलिश तो बनाता है लेकिन इसके ढेर सारे नुकसान भी होते हैं। यह आपके बालों को जड़ों से कमजोर बनाता है। इसके और भी नुकसान होते हैं जिनके बारे में हम आपको आज बताने वाले हैं।
डैंड्रफ – हेयर जेल में मौजूद केमिकल के प्रभाव से बाल भले नम दिख रहे हों लेकिन इससे आपका स्कैल्प सूख जाता है। ऐसे में लगातार इसके प्रयोग से स्कैल्प की नमी खत्म हो जाती है और डैंड्रफ की समस्या सामने आती है। इसके अलावा जेल की वजह से स्कैल्प पर खुजली, जलन, पपड़ी पड़ना आदि समस्या हो सकती है।
सीबम के उत्पादन पर प्रभाव – हमारे शरीर में त्वचा की चमक और नमी के लिए प्राकृतिक तेल का उत्पादन होता रहता है जिसे सीबम कहते हैं। जैल के लगातार प्रयोग से सीबम का उत्पादन अनियंत्रित हो जाता है। इसकी वजह से सिर की त्वचा रूखी हो जाती है।
बालों का झड़ना- जैल में मौजूद रासायनिक तत्व ना केवल बालों को बाहरी रूप से बल्कि अंदरुनी रूप से नुकसान पहुंचाता है। हमेशा बालों में जैल का प्रयोग बालों को रफ भी बना देते हैं। इसके अलावा यह बालों की कोशिकाओं को भी बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। जिसके कारण बालों की जड़ों पर इसका बहुत ही नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस वजह से बाल झड़ने की समस्या सामने आती है।
बालों में रूखापन – ज्यादातर हेयर जैल में एल्कोहल मौजूद होता है। यह त्वचा के लिए बेहद हानिकारक होता है। ये जैल त्वचा की नमी को कम करते हैं और त्वचा के सूखने की वजह से मृत हो जाती हैं और पपड़ी की तरह जम जाती है। इसके कारण त्वचा को कई परेशानियां हो सकती हैं जैसे खुजली, जलन, सिर दर्द, चक्कर आना आदि।
बालों के रंग पर प्रभाव – हाई केमिकल्स के प्रयोग से सिर्फ हमारा स्कैल्प ही नहीं बल्कि बाल भी प्रभावित होते हैं। बालों का कम इसके अलावा जेल की वजह से बालों का रंग भी बदल सकता है या बाल सफेद होने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। जेल के प्रयोग से त्वचा का पीएच लेवल बिगड़ जाता है और बालों की तमाम परेशानियां शुरू हो जाती हैं। कई बार बालों का रंग भी उड़ जाता है।
