चेहरे पर पिंपल्स कई वजहों से हो सकते हैं। प्रदूषण, केमिकल युक्त कास्मेटिक्स का इस्तेमाल, चेहरे को रोमछिद्रों के बंद हो जाने तथा संक्रमण की वजह से भी पिंपल्स होने की संभावना होती है। सामान्य सौंदर्य संबंधी समस्याओं में यह सबसे ज्यादा आम समस्या है। इससे निपटने के लिए बाजार में तमाम तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। लेकिन अगर आप आयुर्वेदिक तरीके से इससे निजात पाना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। आज हम आपको ऐसे आयुर्वेदिक टिप्स के बारे में बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल तो आसान होता ही है, साथ ही जो काफी प्रभावी भी होते हैं।

मेथी की पत्तियां – मेथी की पत्तियों को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे पूरे चेहरे पर लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें। अगले दिन पानी से चेहरा धो लें। इससे मुहांसों से तो छुटकारा मिलेगा ही, साथ ही ब्लैकहेड्स से भी निजात मिलने में मदद मिलेगी।

गुलाबजल और नींबू – थोड़ा सा गुलाब जल और नींबू का रस बराबर मात्रा में लेकर आपस में ठीक से मिला लें। अब इसे पिंपल्स पर लगाएं। इसे आधे घंटे तक ऐसे ही रहने दें और फिर चेहरा धो लें। तुरंत असर दिखने लगेगा।

पपीता – अगर आपके पिंपल्स ज्यादा बड़े हो गए हैं और सूजन की वजह से दर्द भी उठता है तो पपीता आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है। इसके लिए कच्चे पपीते का रस निकाल लीजिए और इसे चेहरे पर लगाइए। पिंपल्स से तुरंत राहत मिलती है।

टमाटर – एक कच्चा टमाटर लीजिए और उसे अच्छी तरह से पीस लीजिए। अब इसे चेहरे पर लगाइए और 15 मिनट बाद चेहरा धो लीजिए। कुछ ही दिनों में अंतर दिखाई देने लगेगा।

आलू – एक आलू लेकर उसे कद्दूकस की मदद से कस लीजिए। अब इसे पिंपल्स पर लगाइए। पिंपल्स को दाग सहित हटाने का यह बेहद प्रभावी आयुर्वेदिक नुस्खा है।

पुदीने का रस – पुदीना स्किन के लिए बेहतरीन एंटी-सेप्टिक होता है। पिंपल्स के संक्रमण को रोकने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। पुदीने के रस का इस्तेमाल आप अन्य स्किन समस्याओं जैसे – एग्जिमा और खुजली आदि से निजात पाने में भी कर सकते हैं।